KIYG 2022 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स का अयोजन मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. इन युवाओं में से एक नासिक की विनताई अहेर भी हैं. इन्होंने 40 किग्रा भारवर्ग का खिताब जीतकर नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. महिलाओं के वेटलिफ्टिंग इवेंट में नासिक के एक किसान की बेटी विनताई अहेर अब देश के लिए मेडल जीतना चाहती हैं.
मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 17 साल की विताई ने इस इवेंट में कुल 129 किग्रा भार उठाया है. इसमें स्नैच में विनताई ने 57 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 72 किग्रा वजन उठाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. विनताई मनमाड जिम में प्रवीण व्यवहारे से ट्रेनिंग लेने वाली विनताई इस भार वर्ग में नेशनल यूथ रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली आकांक्षा व्यवहारे के साथ प्रैक्टिस करती है. आकांक्षा व्यवहारे 14 साल की हैं और पहली बार मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. वहीं, मनमाड के एमजी कॉलेज में पढ़ने वाली विनताई ने कहा कि वह देश के लिए पदक जीतना चाहती हैं.
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विनताई के हवाले से कहा गया है कि 'यहां होना बहुत अच्छा अनुभव था. यह प्रतियोगिता भी बहुत अच्छी रही. यह हम जैसे खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का शानदार मंच है. यहां से मुझे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना है. मुझे राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के लिए सब कुछ करना होगा. मेरा उद्देश्य देश के लिए पदक जीतना है.' विनताई ने अपना पहला राष्ट्रीय आयोजन पिछले साल नागरकोइल में खेला था. विनताई ने कहा कि, 'मैं नागरकोइल में दूसरे स्थान पर रही हूं. उस इवेंट में पहला स्थान ओडिशा की जोशना सबर ने जीता था. जिन्हें मैंने अब यहां हराया है. अब मैं ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खुद को साबित करूंगी.'
पढ़ें- Javed Miandad on BCCI : भारत के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर के बिगड़े बोल