ETV Bharat / sports

प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रोमोटर बॉब अरुम ने कोरोना से जंग में भारत के साथ एकजुटता दिखाई

प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रोमोशनल कंपनी टॉप रैंक के सीईओ और संस्थापक अरुम ने कहा, "हम एलजेड प्रोमोशन के अच्छे काम और डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप का समर्थन करते हैं. हालांकि यह समय कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का है."

Muhammad Ali promoter Bob Arum stands in solidarity with India as the country fight against Covid-19
Muhammad Ali promoter Bob Arum stands in solidarity with India as the country fight against Covid-19
author img

By

Published : May 7, 2021, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया भर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग के प्रोमोटर बॉब अरुम ने भारत के प्रोमोटर परम गोराया के साथ मिलकर कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित भारत के साथ एकजुटता जाहिर की है.

विश्व की प्रसिद्ध प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रोमोशनल कंपनी टॉप रैंक के सीईओ और संस्थापक अरुम ने कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे भारत के साथ मजबूती से एकजुटता दिखाई है और उम्मीद जताई है कि भारत जल्द ही इस महामारी के दौर से बाहर निकलेगा.

मोहम्मद अली, फ्लॉयड मेवेदर जूनियर और टाइसन फरी जैसे प्रोफेशनल मुक्केबाजों को प्रोमोट कर चुके अरुम ने कहा, "टॉप रैंक और मैं पूरे बॉक्सिंग दुनिया की तरफ से भारत को बताना चाहता हूं कि हमारी प्रार्थना आप लोगों के साथ हैं जो कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं."

89 वर्षीय प्रो बॉक्सिंग के प्रोमोटर ने एलजेड प्रोमोशन और उसके सीईओ परम गोराया की सराहना की जिन्होंने भारत में पहले प्रोफेशनल प्रो बॉक्सिंग की शुरूआत की जो आने वाले विश्व बॉक्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीसी) भारत चैंपियनशिप से होनी है.

अरुम ने कहा, "हम एलजेड प्रोमोशन के अच्छे काम और डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप का समर्थन करते हैं. हालांकि यह समय कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का है."

एलजेड प्रोमोशन के सीईओ गोराया ने कहा, "इंडिया प्रो बॉक्सिंग की तरफ से मैं अरुम का उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. दूसरी लहर में नए वैरियंट ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है ऐसे में हमें एक होकर इस वायरस से लड़ना है। मैं सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और अपील करता हूं कि सभी सरकार के नियमों का पालन करें और एहतियात बरतें."

इससे पहले, एलजेड प्रोमोशन द्वारा भारत में पहली बार होने वाले डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप जिसे जालंघर के ग्रेट खली अकादमी में एक मई को होना था उसे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित किया गया था.

नई दिल्ली: दुनिया भर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग के प्रोमोटर बॉब अरुम ने भारत के प्रोमोटर परम गोराया के साथ मिलकर कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित भारत के साथ एकजुटता जाहिर की है.

विश्व की प्रसिद्ध प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रोमोशनल कंपनी टॉप रैंक के सीईओ और संस्थापक अरुम ने कोरोना की दूसरी लहर की मार झेल रहे भारत के साथ मजबूती से एकजुटता दिखाई है और उम्मीद जताई है कि भारत जल्द ही इस महामारी के दौर से बाहर निकलेगा.

मोहम्मद अली, फ्लॉयड मेवेदर जूनियर और टाइसन फरी जैसे प्रोफेशनल मुक्केबाजों को प्रोमोट कर चुके अरुम ने कहा, "टॉप रैंक और मैं पूरे बॉक्सिंग दुनिया की तरफ से भारत को बताना चाहता हूं कि हमारी प्रार्थना आप लोगों के साथ हैं जो कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं."

89 वर्षीय प्रो बॉक्सिंग के प्रोमोटर ने एलजेड प्रोमोशन और उसके सीईओ परम गोराया की सराहना की जिन्होंने भारत में पहले प्रोफेशनल प्रो बॉक्सिंग की शुरूआत की जो आने वाले विश्व बॉक्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीसी) भारत चैंपियनशिप से होनी है.

अरुम ने कहा, "हम एलजेड प्रोमोशन के अच्छे काम और डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप का समर्थन करते हैं. हालांकि यह समय कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने का है."

एलजेड प्रोमोशन के सीईओ गोराया ने कहा, "इंडिया प्रो बॉक्सिंग की तरफ से मैं अरुम का उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. दूसरी लहर में नए वैरियंट ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है ऐसे में हमें एक होकर इस वायरस से लड़ना है। मैं सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और अपील करता हूं कि सभी सरकार के नियमों का पालन करें और एहतियात बरतें."

इससे पहले, एलजेड प्रोमोशन द्वारा भारत में पहली बार होने वाले डब्ल्यूबीसी इंडिया चैंपियनशिप जिसे जालंघर के ग्रेट खली अकादमी में एक मई को होना था उसे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.