ETV Bharat / sports

पर्वतारोही नरेंद्र यादव का एवरेस्ट पर चढ़ने का दावा फर्जी, नहीं मिलेगा तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार - Nepal

खेल मंत्रालय की ओर से शुरू की गई जांच में पता चला कि नरेंद्र सिंह यादव ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का फर्जी दावा किया था, इसलिए 2020 तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार की सूची से उसका नाम हटा दिया गया है.

पर्वतारोही नरेंद्र यादव
पर्वतारोही नरेंद्र यादव
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का दावा करने के बाद पिछले साल तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार के लिए सिफारिश पाने वाले पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने फर्जी दस्तावेज सौंपे थे और उन्हें यह सम्मान नहीं मिलेगा. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

यादव और उनकी साथी पर्वतारोही सीमा रानी को बुधवार को नेपाल सरकार ने अपने देश में पर्वतारोहण करने से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया. यही नहीं, 2016 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के फर्जी दस्तावेज सौंपने के कारण उन्हें दिए एवरेस्ट फतह करने के प्रमाण पत्र को भी रद कर दिया गया.

  • The Ministry of Ministry of Tourism, Nepal, has decided to cancel Everest summit certificates of Indian Climbers Narender Singh Yadav @narender8848, and Sima Rani Goswami, and banned them doing mountaineering activities in Nepal for six-years. Official press release here. pic.twitter.com/RnnSKTii93

    — Everest Today (@EverestToday) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "हमारी तरफ से नरेंद्र सिंह यादव का मुद्दा खत्म हो गया है. मंत्रालय की ओर से शुरू की गई जांच में पता चला है कि उसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का फर्जी दावा किया था. उसने फर्जी तस्वीरें सौंपी."

भारत की छह सदस्यीय जूडो टीम तेल अवीव ग्रैंड स्लैम में

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए 2020 तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार की सूची से उसका नाम हटा दिया गया है. उसे यह नहीं मिलेगा."

यादव के नाम की सिफारिश शुरुआत में देश के शीर्ष साहसिक खेल पुरस्कार के लिए की गई थी लेकिन बाद में उनके फर्जी दस्तावेज सौंपने की आशंका से जुड़ी खबरें मीडिया में आने के बाद उनके नाम को रोक दिया गया था. इस मामले की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित समिति ने पाया कि यादव ने जो दस्तावेज सौंपे थे वे फर्जी थे.

पर्वतारोही नरेंद्र यादव
पर्वतारोही नरेंद्र यादव

अधिकारी ने बताया कि जांच समिति में खेल मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा दिल्ली के इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी थे जो देश में इस खेल की सर्वोच्च संस्था है. इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन को केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइबिंग दोनों से मान्यता मिली है.

नेपाल के संस्कृति, पयर्टन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को यादव और रानी के अलावा टीम नेतृत्वकर्ता नाबा कुमार फुकोन को देश में पर्वतारोहण से जुड़ी गतिविधियों से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए इनको जारी किए गए प्रमाण पत्र भी रद कर दिए गए.

नई दिल्ली: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का दावा करने के बाद पिछले साल तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार के लिए सिफारिश पाने वाले पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने फर्जी दस्तावेज सौंपे थे और उन्हें यह सम्मान नहीं मिलेगा. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

यादव और उनकी साथी पर्वतारोही सीमा रानी को बुधवार को नेपाल सरकार ने अपने देश में पर्वतारोहण करने से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया. यही नहीं, 2016 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के फर्जी दस्तावेज सौंपने के कारण उन्हें दिए एवरेस्ट फतह करने के प्रमाण पत्र को भी रद कर दिया गया.

  • The Ministry of Ministry of Tourism, Nepal, has decided to cancel Everest summit certificates of Indian Climbers Narender Singh Yadav @narender8848, and Sima Rani Goswami, and banned them doing mountaineering activities in Nepal for six-years. Official press release here. pic.twitter.com/RnnSKTii93

    — Everest Today (@EverestToday) February 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, "हमारी तरफ से नरेंद्र सिंह यादव का मुद्दा खत्म हो गया है. मंत्रालय की ओर से शुरू की गई जांच में पता चला है कि उसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का फर्जी दावा किया था. उसने फर्जी तस्वीरें सौंपी."

भारत की छह सदस्यीय जूडो टीम तेल अवीव ग्रैंड स्लैम में

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए 2020 तेंजिंग नोर्गे पुरस्कार की सूची से उसका नाम हटा दिया गया है. उसे यह नहीं मिलेगा."

यादव के नाम की सिफारिश शुरुआत में देश के शीर्ष साहसिक खेल पुरस्कार के लिए की गई थी लेकिन बाद में उनके फर्जी दस्तावेज सौंपने की आशंका से जुड़ी खबरें मीडिया में आने के बाद उनके नाम को रोक दिया गया था. इस मामले की जांच के लिए सरकार द्वारा गठित समिति ने पाया कि यादव ने जो दस्तावेज सौंपे थे वे फर्जी थे.

पर्वतारोही नरेंद्र यादव
पर्वतारोही नरेंद्र यादव

अधिकारी ने बताया कि जांच समिति में खेल मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा दिल्ली के इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी थे जो देश में इस खेल की सर्वोच्च संस्था है. इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन को केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइबिंग दोनों से मान्यता मिली है.

नेपाल के संस्कृति, पयर्टन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को यादव और रानी के अलावा टीम नेतृत्वकर्ता नाबा कुमार फुकोन को देश में पर्वतारोहण से जुड़ी गतिविधियों से छह साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था. एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए इनको जारी किए गए प्रमाण पत्र भी रद कर दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.