ETV Bharat / sports

माइक टायसन का वापसी प्रदर्शनी मैच स्थगित: रिपोर्ट - mike tyson match gets cancelled

माइक टायसन का 12 सितंबर को रॉय जोंस जूनियर के साथ होने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है. अब ये मुकाबला 28 नवंबर को होगा. इस बड़े मुकाबले को कैलीफोर्निया के कार्सन में डिगनीटि हेल्थ पार्क में बिना दर्शकों के होने की उम्मीद है.

mike tyson
mike tyson
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:18 PM IST

न्यूयार्क: पूर्व हैवीवेट विश्व चैम्पियन मुक्केबाज माइक टायसन का 12 सितंबर को रॉय जोंस जूनियर के साथ होने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये मुकाबला 28 नवंबर को होगा.

इस बड़े मुकाबले को कैलीफोर्निया के कार्सन में डिगनीटि हेल्थ पार्क में बिना दर्शकों के होने की उम्मीद है.

सीएसएसी के कार्यकारी अधिकारी एंडी फोस्टर ने पहले ही संवाददाताओं से कहा था कि टायसन-जोंस का मुकाबला मुक्केबाजी अभ्यास से ज्यादा कुछ नहीं होगा और दोनों खिलाड़ी इस तरह की गंभीर लड़ाई लड़ने से बचेंगे जो एक-दूसरे को चोट पहुंचा सके.

mike tyson
माइक टायसन

51 साल के जोंस ने नियमों के प्रति चिंता जाहिर की थी. उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीच में कहा, "एक बार माइक रिंग में आ जाएं तो एंडी फोस्टर माइक को नियंत्रण में नहीं रख सकते। मुझे एक असल योद्धा की तरह अपने आप का बचाव करना होगा. अगर माइक वहां आकर मारने शुरू करते हैं तो मैं क्या करूंगा, एंडी की तरफ देखूं?"

टायसन 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बर्बिक को हरा कर सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन बने थे. उन्होंने अपने 58 पेशेवर मुकाबलों में से 50 में जीत हासिल की है. केविन मैक्ब्राइड से 2005 में हारने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था.

न्यूयार्क: पूर्व हैवीवेट विश्व चैम्पियन मुक्केबाज माइक टायसन का 12 सितंबर को रॉय जोंस जूनियर के साथ होने वाला मुकाबला स्थगित कर दिया गया है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये मुकाबला 28 नवंबर को होगा.

इस बड़े मुकाबले को कैलीफोर्निया के कार्सन में डिगनीटि हेल्थ पार्क में बिना दर्शकों के होने की उम्मीद है.

सीएसएसी के कार्यकारी अधिकारी एंडी फोस्टर ने पहले ही संवाददाताओं से कहा था कि टायसन-जोंस का मुकाबला मुक्केबाजी अभ्यास से ज्यादा कुछ नहीं होगा और दोनों खिलाड़ी इस तरह की गंभीर लड़ाई लड़ने से बचेंगे जो एक-दूसरे को चोट पहुंचा सके.

mike tyson
माइक टायसन

51 साल के जोंस ने नियमों के प्रति चिंता जाहिर की थी. उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीच में कहा, "एक बार माइक रिंग में आ जाएं तो एंडी फोस्टर माइक को नियंत्रण में नहीं रख सकते। मुझे एक असल योद्धा की तरह अपने आप का बचाव करना होगा. अगर माइक वहां आकर मारने शुरू करते हैं तो मैं क्या करूंगा, एंडी की तरफ देखूं?"

टायसन 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बर्बिक को हरा कर सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन बने थे. उन्होंने अपने 58 पेशेवर मुकाबलों में से 50 में जीत हासिल की है. केविन मैक्ब्राइड से 2005 में हारने के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.