ETV Bharat / sports

माइक टाइसन ने इस खिलाड़ी से लड़ने के लिए 25 मिलियन डॉलर ठुकराए - माइक टायसन

माइक टायसन के राइवल रहे होलीफील्ड के प्रबंधक क्रिस लॉरेंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने सोचा कि ये पक्का सौदा है, लेकिन टायसन के लोगों ने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया. हमने अच्छे इरादे के साथ बातचीत की थी और ऐसा लगता है कि हमने अपना समय बर्बाद कर दिया."

Mike Tyson has rejected a $25 million offer to fight Holyfield on May 29 in Florida
Mike Tyson has rejected a $25 million offer to fight Holyfield on May 29 in Florida
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:33 PM IST

न्यूयॉर्क: माइक टायसन ने फ्लोरिडा के मियामी गार्डन, हार्ड रॉक स्टेडियम में 29 मई को एवैंडर होलीफील्ड से लड़ने के लिए $25 मिलियन की पेशकश को ठुकरा दिया है.

ये दावा होलीफील्ड के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है.

होलीफील्ड के प्रबंधक क्रिस लॉरेंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने सोचा कि ये पक्का सौदा है, लेकिन टायसन के लोगों ने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया. हमने अच्छे इरादे के साथ बातचीत की थी और ऐसा लगता है कि हमने अपना समय बर्बाद कर दिया."

बयान के अनुसार, टाइसन और होलीफील्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियां कई महीनों तक "गहन बातचीत" कर रही थीं, होलीफील्ड टीम को बातचीत से लग रहा था कि ये डील जरूर होगी. हालांकि, होलीफील्ड के पक्ष के अनुसार, टायसन के पक्ष ने मामला खींचा, वहीं इस डील के लिए होलीफील्ड से सीधा बातचीत करने को लेकर भी टायसन तैयार नहीं हुए.

टायसन और होलीफील्ड ने नवंबर 1996 में रिंग में लड़ाई लड़ी, जो एक काफी बड़े विवाद की जड़ बनी. WBO हैवीवेट चैंपियनशिप के सात महीने बाद दोनों एक रीमैच के चलते एक दूसरे के सामने थे. तीसरे दौर में टायसन ने होलीफील्ड के कान को काटा जिसके बाद रेफरी मिल्स लेन ने इस घटना के लिए टायसन के दो अंक काट लिए. कुछ ही देर बाद टायसन ने होलीफील्ड के दूसरे कान को भी काटा जिसके बाद उनको तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया गया. बॉक्सिंग इतिहास की सबसे बुरी घटनाओं में से एक के रूप में इस घटना को देका जाता है.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

दोनों लेजेंड्स ने वर्षों बाद आपसी रंजीश को खत्म किया. नवंबर में रॉय जोन्स जूनियर के खिलाफ एक प्रदर्शनी मुकाबले में टायसन अच्छे टच में दिख रहे थे जिसके बाद होलीफील्ड ने माइक के साथ एक और फाइट की पेशकश की.

न तो टायसन और न ही उनकी टीम के किसी व्यक्ति ने इस मुद्दे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है.

न्यूयॉर्क: माइक टायसन ने फ्लोरिडा के मियामी गार्डन, हार्ड रॉक स्टेडियम में 29 मई को एवैंडर होलीफील्ड से लड़ने के लिए $25 मिलियन की पेशकश को ठुकरा दिया है.

ये दावा होलीफील्ड के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है.

होलीफील्ड के प्रबंधक क्रिस लॉरेंस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने सोचा कि ये पक्का सौदा है, लेकिन टायसन के लोगों ने सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया. हमने अच्छे इरादे के साथ बातचीत की थी और ऐसा लगता है कि हमने अपना समय बर्बाद कर दिया."

बयान के अनुसार, टाइसन और होलीफील्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टियां कई महीनों तक "गहन बातचीत" कर रही थीं, होलीफील्ड टीम को बातचीत से लग रहा था कि ये डील जरूर होगी. हालांकि, होलीफील्ड के पक्ष के अनुसार, टायसन के पक्ष ने मामला खींचा, वहीं इस डील के लिए होलीफील्ड से सीधा बातचीत करने को लेकर भी टायसन तैयार नहीं हुए.

टायसन और होलीफील्ड ने नवंबर 1996 में रिंग में लड़ाई लड़ी, जो एक काफी बड़े विवाद की जड़ बनी. WBO हैवीवेट चैंपियनशिप के सात महीने बाद दोनों एक रीमैच के चलते एक दूसरे के सामने थे. तीसरे दौर में टायसन ने होलीफील्ड के कान को काटा जिसके बाद रेफरी मिल्स लेन ने इस घटना के लिए टायसन के दो अंक काट लिए. कुछ ही देर बाद टायसन ने होलीफील्ड के दूसरे कान को भी काटा जिसके बाद उनको तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया गया. बॉक्सिंग इतिहास की सबसे बुरी घटनाओं में से एक के रूप में इस घटना को देका जाता है.

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

दोनों लेजेंड्स ने वर्षों बाद आपसी रंजीश को खत्म किया. नवंबर में रॉय जोन्स जूनियर के खिलाफ एक प्रदर्शनी मुकाबले में टायसन अच्छे टच में दिख रहे थे जिसके बाद होलीफील्ड ने माइक के साथ एक और फाइट की पेशकश की.

न तो टायसन और न ही उनकी टीम के किसी व्यक्ति ने इस मुद्दे पर अपनी कोई प्रतिक्रिया दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.