ETV Bharat / sports

मास्टर्स गोल्फ में अप्रैल में हो सकती है दर्शकों की वापसी - Washington golf tournament

आगस्टा नेशनल के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने मंगलवार को कहा कि क्लब की आठ से 11 अप्रैल तक होने वाले मास्टर्स में दर्शकों को सीमित संख्या में प्रवेश देने की योजना है लेकिन इसके लिये कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सभी उपाय किये जाएंगे.

masters golf to have fans in stadium soon
masters golf to have fans in stadium soon
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 7:06 PM IST

वाशिंगटन : आगस्टा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के आयोजक अप्रैल में होने वाली इस शीर्ष प्रतियोगिता में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं.

आगस्टा नेशनल के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने मंगलवार को कहा कि क्लब की आठ से 11 अप्रैल तक होने वाले मास्टर्स में दर्शकों को सीमित संख्या में प्रवेश देने की योजना है लेकिन इसके लिये कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सभी उपाय किये जाएंगे.

masters golf to have fans in stadium soon
मास्टर्स गोल्फ के दौरान गोल्फ कोर्ट

ये भी पढ़े: गोल्फ : थॉमस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

अप्रैल में अन्य गोल्फ कोर्स पर होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट की स्थिति हालांकि नवंबर जैसी ही होगी.

रिडले ने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाएंगे जिनमें कोरोना वायरस का अनिवार्य परीक्षण और मास्क पहनना भी शामिल है.

उन्होंने कहा, "हम सभी दर्शकों को अनुमति नहीं दे पाएंगे लेकिन हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जिन्होंने आगस्टा नेशनल से टिकट खरीदे हैं उन्हें स्थिति सुधरने पर 2022 में यहां आने की अनुमति दी जाए."

वाशिंगटन : आगस्टा मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के आयोजक अप्रैल में होने वाली इस शीर्ष प्रतियोगिता में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति देने पर विचार कर रहे हैं.

आगस्टा नेशनल के चेयरमैन फ्रेड रिडले ने मंगलवार को कहा कि क्लब की आठ से 11 अप्रैल तक होने वाले मास्टर्स में दर्शकों को सीमित संख्या में प्रवेश देने की योजना है लेकिन इसके लिये कोविड-19 महामारी की रोकथाम के सभी उपाय किये जाएंगे.

masters golf to have fans in stadium soon
मास्टर्स गोल्फ के दौरान गोल्फ कोर्ट

ये भी पढ़े: गोल्फ : थॉमस और इंग्लिश को पहले दौर में बढ़त

अप्रैल में अन्य गोल्फ कोर्स पर होने वाले मास्टर्स टूर्नामेंट की स्थिति हालांकि नवंबर जैसी ही होगी.

रिडले ने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाएंगे जिनमें कोरोना वायरस का अनिवार्य परीक्षण और मास्क पहनना भी शामिल है.

उन्होंने कहा, "हम सभी दर्शकों को अनुमति नहीं दे पाएंगे लेकिन हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जिन्होंने आगस्टा नेशनल से टिकट खरीदे हैं उन्हें स्थिति सुधरने पर 2022 में यहां आने की अनुमति दी जाए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.