ETV Bharat / sports

बीते 5 साल से ओलंपिक स्वर्ण पदक की तैयारी में जुटी हूं: मनु भाकर - ओलंपिक स्वर्ण पदक

टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदक दावेदारों में शुमार शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को कहा कि वह ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए पिछले पांच साल से कड़ी मेहनत कर रही हैं.

gold medal  Olympic Shooting Manu  Sports  Olympic shooting  Manu  मनु भाकर  ओलंपिक स्वर्ण पदक  टोक्यो ओलंपिक 2020
मनु भाकर
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदक दावेदारों में शुमार शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को कहा कि वह ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए पिछले पांच साल से कड़ी मेहनत कर रही हैं.

उन्नीस साल की भाकर ने हाल में सोशल मीडिया से टोक्यो ओलंपिक के समापन तक दूर रहने का फैसला किया, जो 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.

खेल मंत्रालय की ओर से जारी वीडियो में भाकर ने कहा, ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैं पिछले पांच साल से सचमुच कड़ी मेहनत कर रही हूं. यह हमेशा मेरा सपना रहा है.

शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर चुकी भाकर ने अपनी तैयारियों में मदद करने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

आईएसएसएफ विश्व कप पदक विजेता ने कहा, सरकार हमेशा ही मेरी निशानेबाजी में बहुत मददगार रही है. जब भी हमें किसी उपकरण की जरूरत होती या फिर पिस्टल चाहिए होती तो सरकार ने सब कुछ मुहैया कराया.

भाकर इस समय क्रोएशिया में टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं, जहां से निशानेबाज सीधे टोक्यो के लिए रवाना होंगे.

हाल में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था. हालांकि, वह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रही थीं.

भाकर को ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं के लिए चुना गया है.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने क्रोएशिया के दौरे का इंतजाम किया, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण शिविर लगाना संभव नहीं था.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के पदक दावेदारों में शुमार शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने शुक्रवार को कहा कि वह ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए पिछले पांच साल से कड़ी मेहनत कर रही हैं.

उन्नीस साल की भाकर ने हाल में सोशल मीडिया से टोक्यो ओलंपिक के समापन तक दूर रहने का फैसला किया, जो 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.

खेल मंत्रालय की ओर से जारी वीडियो में भाकर ने कहा, ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैं पिछले पांच साल से सचमुच कड़ी मेहनत कर रही हूं. यह हमेशा मेरा सपना रहा है.

शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक हासिल कर चुकी भाकर ने अपनी तैयारियों में मदद करने के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को अनुमति न मिलने पर टोक्यो ओलंपिक 2020 ने माफी मांगी

आईएसएसएफ विश्व कप पदक विजेता ने कहा, सरकार हमेशा ही मेरी निशानेबाजी में बहुत मददगार रही है. जब भी हमें किसी उपकरण की जरूरत होती या फिर पिस्टल चाहिए होती तो सरकार ने सब कुछ मुहैया कराया.

भाकर इस समय क्रोएशिया में टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं, जहां से निशानेबाज सीधे टोक्यो के लिए रवाना होंगे.

हाल में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप में भाकर ने सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था. हालांकि, वह 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रही थीं.

भाकर को ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं के लिए चुना गया है.

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने क्रोएशिया के दौरे का इंतजाम किया, क्योंकि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण शिविर लगाना संभव नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.