ETV Bharat / sports

Prabhat Complete Oceans Seven Challenge : महाराष्ट्र के स्विमर ने रचा इतिहास - महाराष्ट्र स्विमर प्रभात कोली

23 साल के प्रभात कोली ने Oceans Seven Challenge पूरा ( Prabhat Complete Oceans Seven Challenge ) कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. उन्हें समंदर की लहरों में तैरने का बेहद शौक है. प्रभात को 2019 में तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार भी मिल चुका है.

Swimmer Prabhat Koli Complete Oceans Seven challenge
Swimmer Prabhat Koli
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 11:44 AM IST

नई दिल्ली : प्रभात कोली खुले पानी में लंबी दूरी के भारत के सबसे सफल तैराक हैं. उन्होंने ये कईं बार सिद्ध किया है. प्रभात ने फिर एक बड़ा कारनामा कर साबित किया है कि समंदर की लहरों पर वो खतरों से खेलने से नहीं डरते. उन्होंने सबसे कम आयु में ओशन्स सेवन चैलेंज पूरा किया है. प्रभात ने बुधवार को खराब मौसम के बावजूद न्यूजीलैंड में कुक स्ट्रेट को तैरकर पार किया. उन्होंने 26 किलोमीटर लंबे कुक स्ट्रेट चैनल को 8 घंटे 41 मिनट में पार किया.

ओशन्स सेवन ( Oceans Seven ) ओपन वाटर स्विमिंग चैलेंज है. दुनिया के कुछ तैराक ही इसे पूरा कर पाएं हैं. ओशन्स सेवन में सात चैनल हैं. द नॉर्थ चैनल आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच है जो 34 किलोमीटर लंबा है. कुक स्ट्रैट्स (Cook Strait) चैनल न्यूजीलैंड के उत्तर और दक्षिण द्वीपों के बीच है जिसकी लंबाई 26 किलोमीटर है. मोलोकाई और ओहू के बीच मोलोकाई चैनल है जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर है. ये सेवन चैनल में सबसे बड़ा है.

इसे भी पढ़ें- MI vs RCB : हरमनप्रीत और स्मृति की टीमों के बीच होगा मुकाबला

इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्थित द इंग्लिश चैनल 34 किलोमीटर लंबा है. कैटालिना चैनल सांता कैटालिना द्वीप और कैलिफोर्निया के बीच है जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर है. जापान का त्सुगारू स्ट्रैट्स होन्शु और होक्काइडो के बीच है जो 20 किलोमीटर लंबा है. द स्ट्रैट्स ऑफ जिब्राल्टर स्पेन और मोरक्को के बीच है. ये सबसे छोटा चैनल है जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर है. कोली ने कहा कि तेज हवाओं और उठती बड़ी लहरों के कारण आखिरी पड़ाव में परेशानी हुई. लेकिन उन्हें इस पूरा करने के बाद बेहद खुशी हुई.

नई दिल्ली : प्रभात कोली खुले पानी में लंबी दूरी के भारत के सबसे सफल तैराक हैं. उन्होंने ये कईं बार सिद्ध किया है. प्रभात ने फिर एक बड़ा कारनामा कर साबित किया है कि समंदर की लहरों पर वो खतरों से खेलने से नहीं डरते. उन्होंने सबसे कम आयु में ओशन्स सेवन चैलेंज पूरा किया है. प्रभात ने बुधवार को खराब मौसम के बावजूद न्यूजीलैंड में कुक स्ट्रेट को तैरकर पार किया. उन्होंने 26 किलोमीटर लंबे कुक स्ट्रेट चैनल को 8 घंटे 41 मिनट में पार किया.

ओशन्स सेवन ( Oceans Seven ) ओपन वाटर स्विमिंग चैलेंज है. दुनिया के कुछ तैराक ही इसे पूरा कर पाएं हैं. ओशन्स सेवन में सात चैनल हैं. द नॉर्थ चैनल आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच है जो 34 किलोमीटर लंबा है. कुक स्ट्रैट्स (Cook Strait) चैनल न्यूजीलैंड के उत्तर और दक्षिण द्वीपों के बीच है जिसकी लंबाई 26 किलोमीटर है. मोलोकाई और ओहू के बीच मोलोकाई चैनल है जिसकी लंबाई 44 किलोमीटर है. ये सेवन चैनल में सबसे बड़ा है.

इसे भी पढ़ें- MI vs RCB : हरमनप्रीत और स्मृति की टीमों के बीच होगा मुकाबला

इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्थित द इंग्लिश चैनल 34 किलोमीटर लंबा है. कैटालिना चैनल सांता कैटालिना द्वीप और कैलिफोर्निया के बीच है जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर है. जापान का त्सुगारू स्ट्रैट्स होन्शु और होक्काइडो के बीच है जो 20 किलोमीटर लंबा है. द स्ट्रैट्स ऑफ जिब्राल्टर स्पेन और मोरक्को के बीच है. ये सबसे छोटा चैनल है जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर है. कोली ने कहा कि तेज हवाओं और उठती बड़ी लहरों के कारण आखिरी पड़ाव में परेशानी हुई. लेकिन उन्हें इस पूरा करने के बाद बेहद खुशी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.