ETV Bharat / sports

अगले साल फॉर्मुला वन में रहने की कोई गारंटी नहीं : लुईस हैमिल्टन - LEWIS HAMILTON NEWS

लुईस हैमिल्टन ने रविवार को इमोला सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीत लिया. इस जीत के जश्न के दौरान उन्होंने कहा कि उनके अगले साल फॉर्मुला वन में रहने की कोई गारंटी नहीं है.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 1:23 PM IST

इमोला (इटली) : मर्सिडीज टीम के चीफ टोटो वोल्फ मे रविवार को इस बात को नकार दिया है कि लुईस हैमिल्टन फॉर्मुला वन से संन्यास ले रहे हैं. टोटो ने कहा है कि उनको नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने वाला है.

लुईस हैमिल्टन ने रविवार को इमोला सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीत लिया. इस जीत के साथ हैमिल्टन ने अपनी टीम मर्सिडीज को रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब भी जिता दिया है. ऑस्ट्रिया के टोटो हैमिल्टन से इस जीत के जश्न के लिए मिले थे.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन

यह भी पढ़ें- अपनी टीम के इस खिलाड़ी की विराट कोहली से की फाफ ने तुलना

इस जश्न के दौरान हैमिल्टन ने कहा था, "मैं अगले साल यहां होना तो चाहता हूं लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसके बाद की चीजें मुझे काफी प्रभावित करती हैं."

इस बयान के बारे में टोटो ने कहा कि ये हैमिल्टन ने ऐसा भावुक हो कर कह दिया था. वोल्फ ने कहा है कि वे हैमिल्टन को अगले साल मर्सिडीज के लिए 15वें साल में देखना चाहते हैं. मर्सिडीज की टीम लगातार सात टीम खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. उसने इसके साथ ही फरारी के लगातार छह टीम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- हेमिल्टन ने मर्सिडीज को जिताया रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब

फरारी ने 1999 से 2004 तक दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ लगातार छह टीम खिताब जीते थे. हेमिल्टन के मर्सिडीज टीम साथी वाल्टेरी बोटास दूसरे और रेनॉ के डेनियल रिकियाडरे ने तीसरा स्थान हासिल किया.

इमोला (इटली) : मर्सिडीज टीम के चीफ टोटो वोल्फ मे रविवार को इस बात को नकार दिया है कि लुईस हैमिल्टन फॉर्मुला वन से संन्यास ले रहे हैं. टोटो ने कहा है कि उनको नहीं लगता कि ऐसा कुछ होने वाला है.

लुईस हैमिल्टन ने रविवार को इमोला सर्किट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए एमिलिया रोमाग्ना ग्रां प्री जीत लिया. इस जीत के साथ हैमिल्टन ने अपनी टीम मर्सिडीज को रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब भी जिता दिया है. ऑस्ट्रिया के टोटो हैमिल्टन से इस जीत के जश्न के लिए मिले थे.

लुईस हैमिल्टन
लुईस हैमिल्टन

यह भी पढ़ें- अपनी टीम के इस खिलाड़ी की विराट कोहली से की फाफ ने तुलना

इस जश्न के दौरान हैमिल्टन ने कहा था, "मैं अगले साल यहां होना तो चाहता हूं लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसके बाद की चीजें मुझे काफी प्रभावित करती हैं."

इस बयान के बारे में टोटो ने कहा कि ये हैमिल्टन ने ऐसा भावुक हो कर कह दिया था. वोल्फ ने कहा है कि वे हैमिल्टन को अगले साल मर्सिडीज के लिए 15वें साल में देखना चाहते हैं. मर्सिडीज की टीम लगातार सात टीम खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. उसने इसके साथ ही फरारी के लगातार छह टीम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- हेमिल्टन ने मर्सिडीज को जिताया रिकॉर्ड लगातार सातवां टीम खिताब

फरारी ने 1999 से 2004 तक दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ लगातार छह टीम खिताब जीते थे. हेमिल्टन के मर्सिडीज टीम साथी वाल्टेरी बोटास दूसरे और रेनॉ के डेनियल रिकियाडरे ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.