ETV Bharat / sports

लीपजिग ने पहली बार जर्मन कप का खिताब जीता

author img

By

Published : May 22, 2022, 1:12 PM IST

लीपजिग का यह पहला खिताब है. क्लब पिछले साल बोरुसिया डॉर्टमंड और 2019 में बायर्न म्यूनिख से फाइनल हार गया था.

football  football news  German Cup  Leipzig  won  title  जर्मन कप  फुटबॉल टूर्नामेंट  खिताब  लीपजिग
leipzig team

बर्लिन: लीपजिग ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद शानदार वापसी करके फ्रीबर्ग को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.

फ्रीबर्ग को मैक्समिलन एगसटीन ने 19वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. ऐसे में 57वें मिनट में मार्सेल हेस्टनबर्ग को रेड कार्ड मिलने से लीपजिग को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

यह भी पढ़ें: थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, कहा- जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है

लीपजिग के क्रिस्टोफर नाकुंकु ने 76वें मिनट में बराबरी का गोल करके मैच को अतिरिक्त समय और पेनल्टी तक खींचा. पेनल्टी में फ्रीबर्ग के कप्तान क्रिश्चियन गुंटर और एर्मिडिन डेमिरोविक दोनों गोल करने में नाकाम रहे.

लीपजिग क्लब का स्थापना 2009 में हुआ था, उसके बाद यह पहला खिताब है. क्लब पिछले साल बोरुसिया डॉर्टमंड और 2019 में बायर्न म्यूनिख से फाइनल हार गया था.

बर्लिन: लीपजिग ने दस खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद शानदार वापसी करके फ्रीबर्ग को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता.

फ्रीबर्ग को मैक्समिलन एगसटीन ने 19वें मिनट में ही बढ़त दिला दी थी. ऐसे में 57वें मिनट में मार्सेल हेस्टनबर्ग को रेड कार्ड मिलने से लीपजिग को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

यह भी पढ़ें: थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, कहा- जज्बा लेकर हमें आगे बढ़ना है

लीपजिग के क्रिस्टोफर नाकुंकु ने 76वें मिनट में बराबरी का गोल करके मैच को अतिरिक्त समय और पेनल्टी तक खींचा. पेनल्टी में फ्रीबर्ग के कप्तान क्रिश्चियन गुंटर और एर्मिडिन डेमिरोविक दोनों गोल करने में नाकाम रहे.

लीपजिग क्लब का स्थापना 2009 में हुआ था, उसके बाद यह पहला खिताब है. क्लब पिछले साल बोरुसिया डॉर्टमंड और 2019 में बायर्न म्यूनिख से फाइनल हार गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.