नई दिल्ली : भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पुनिया को गुरुवार को देश के खेल मंत्री किरण रिजिजू ने स्पोर्ट्स एथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के हेडक्वॉर्टर में खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. गौरतलब है कि पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 65 किलो वर्ग के फ्रीस्टाइल रेसलिंग के लिए ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. उनको ये अवॉर्डम इसलिए गुरुवार को दिया गया था क्योंकि वे राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन रामनाथ कोविंद द्वारा जब खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा था तब वे उपस्थित नहीं थे.
अवॉर्ड के साथ पुनिया को 32 लाख 70 हजार रुपयों की धन राशि की दी गई. बजरंग ने कहा,"मेरे कोच ने मुझसे कहा है कि मुझे अपने विरोधियों को चौंकाना होगा. हालांकि मैं वैसा कर रहा हूं लेकिन आप एक नया बजरंग देखेंगे जब मैं ओलंपिक के मैट पर उतरूंगा."
यह भी पढ़ें- 'स्मिथ नींद की समस्या से बाहर आने पर काम कर रहे'
बजरंग पुनिया को जहां खेल रत्न से सम्मानित किया गया. वहीं, मोहम्मद अनस और तजिंदरपाल सिंह को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया और कोच मोहिंदर सिंह ढिल्लन को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया.