गुवाहाटी : महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हरियाणा ने भी गुरुवार को पांच स्वर्ण हासिल किए. उसने निशानेबाजी में दो स्वर्ण पदक जीते. अगर कुल पदकों की बात करें तो महाराष्ट्र ने बड़ी बढ़त बना रखी है लेकिन उसके 34 स्वर्ण हरियाणा की पहुंच में हैं क्योंकि आखिर चरण में होने वाले खेलों में इस राज्य का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
हरियाणा के नाम 28 स्वर्ण पदक
हरियाणा के नाम पर अभी 28 स्वर्ण पदक दर्ज हैं और वो फिर से चैंपियन का ताज हासिल करने की कोशिश करेगा जो पिछले साल उसने महाराष्ट्र से गंवा दिया था. दिल्ली 20 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं उत्तर प्रदेश 19 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है.
राजकोट वनडे : करो या मरो मुकाबले में कंगारुओं से बदला लेना चाहेगी भारतीय टीम
दिल्ली अब 17 स्वर्ण लेकर चौथे जबकि केरल 13 स्वर्ण के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है. हरियाणा के 13 वर्षीय शिवा नारवाल ने लड़कों के अंडर-17 में दस मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता. कर्नाटक की साइकिल चौकड़ी ने सोने का तमगा हासिल किया.