ETV Bharat / sports

जाह्नवी बख्शी ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर में बढ़त बनाई - Golf news

महिला पेशेवर गोल्फ टूर के छठे चरण के पहले दिन श्वेता मानसिंह (74) सातवें जबकि छह खिलाड़ी संयुक्त आठवें स्थान पर हैं जिनमें सहर अटवाल, वाणी कपूर, अवनी प्रशांत, अनन्या दतार, नेहा त्रिपाठी और निशना पटेल शामिल हैं.

Janhvi bakshi advances in women professional golf tour
Janhvi bakshi advances in women professional golf tour
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 7:15 PM IST

जयपुर: जाह्नवी बख्शी ने बुधवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर के छठे चरण के पहले दिन एक अंडर 69 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई.

जाह्नवी ने दो बर्डी की लेकिन वो एक बोगी भी कर गई. उनकी छोटी बहन हिताशी एक ओवर 71 के स्कोर से त्वेसा मलिक और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही है.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

गौरी करहदे और रिद्धिमा दिलावरी 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

श्वेता मानसिंह (74) सातवें जबकि छह खिलाड़ी संयुक्त आठवें स्थान पर हैं जिनमें सहर अटवाल, वाणी कपूर, अवनी प्रशांत, अनन्या दतार, नेहा त्रिपाठी और निशना पटेल शामिल हैं.

जयपुर: जाह्नवी बख्शी ने बुधवार को महिला पेशेवर गोल्फ टूर के छठे चरण के पहले दिन एक अंडर 69 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई.

जाह्नवी ने दो बर्डी की लेकिन वो एक बोगी भी कर गई. उनकी छोटी बहन हिताशी एक ओवर 71 के स्कोर से त्वेसा मलिक और अमनदीप द्राल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही है.

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

गौरी करहदे और रिद्धिमा दिलावरी 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं.

श्वेता मानसिंह (74) सातवें जबकि छह खिलाड़ी संयुक्त आठवें स्थान पर हैं जिनमें सहर अटवाल, वाणी कपूर, अवनी प्रशांत, अनन्या दतार, नेहा त्रिपाठी और निशना पटेल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.