नई दिल्ली : खेलो इंडिया के तीसरे संस्करण की शुरुआत जम्मू कश्मीर में 10 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में इस बार 18 सौ खिलाड़ी अधिकारी हिस्सा लेंगे. इसके चलते उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 30 जनवरी को खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित विभागों को सौंपे गए प्रारंभिक कार्यों की प्रगति पर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उपराज्यपाल सिन्हा ने खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप देने को भी कहा है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि खेल विंटर गेम्स के प्रचार अभियान में तेजी लाई जाए, जिससे खेल प्रेमियों में खेलों के प्रति उत्साह पैदा हो. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स के इस सीजन में देशभर से करीब 18 सौ खिलाड़ियों, अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों के आने की उम्मीद बनी हुई है. इन खेलों के फीडबैक लिए पहली बार एक ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल विकसित किया गया है. यह पोर्टल मोबाइल एप पर भी मौजूद होगा. जिसके जरिए आप अपनी सुझाव और प्रतिक्रिया दे सकते हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और मेहमानों की सुविधा के लिए राज्य में क्यूआर कोड वाले होर्डिंग लगाए जा रहे हैं.
मनोज सिन्हा ने इसी दौरान 46 करोड़ की लागत वाले 94 खेल प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी किया. इसमें स्टेडियम, खेल मैदान, लाइटिंग प्रोजेक्ट, क्रिकेट पिच, सिंथेटिक कोर्ट और प्रीफैब डग आउट शामिल हैं. उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने को कहा और एक व्यापक रणनीति बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया विंटर गेम्स केवल जश्न मनाने का अवसर नहीं है, बल्कि देश के खिलाड़ियों के बीच सौहार्द की भावना भी है. यह हमारे लिए जम्मू-कश्मीर की संस्कृति और हमारी संगठनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर है.
पढ़ें- Khelo India Youth Games : बॉक्सर तमन्ना का चौथा मेडल जीतने लक्ष्य, जलवा कायम रखने के लिए लगाएंगी जोर