ETV Bharat / sports

IOC अध्यक्ष थॉमक बाक को मिलेगा सियोल पीस प्राइज - सियोल पीस प्राइज

फाउंडेशन ने कहा, "IOC अध्यक्ष बाक ने शरणार्थी ओलंपिक टीम और शरणार्थी ओलंपिक फाउंडेशन को बनाने में काफी मेहनत की थी. उन्होंने शरणार्थियों के मुद्दों पर वैश्विक जागरूरकता फैलाने के लिए मानव अधिकारों का समर्थन किया था."

IOC President Thomas Bach to get Seol peace prize
IOC President Thomas Bach to get Seol peace prize
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:20 PM IST

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक को पेयोंगचांग विंटर ओलंपिक-2018 के दौरान शांति को बढ़ावा देने के लिए सियोल पीस प्राइज से नवाजा जाएगा. एक बयान में सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने कहा कि बाक ओलंपिक भावना को आगे ले जाने वाले हैं और उन्होंने खेल के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होकर काम किया है.

IOC President Thomas Bach to get Seol peace prize
IOC अध्यक्ष थॉमक बाक

फाउंडेशन ने कहा कि बाक ने पेयोंगचांग विंटर खेलों में उत्तर कोरिया की हिस्सेदारी में अहम रोल निभाया था. ये खेल उसके पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में हुए थे.

फाउंडेशन ने कहा, "IOC अध्यक्ष बाक ने शरणार्थी ओलंपिक टीम और शरणार्थी ओलंपिक फाउंडेशन को बनाने में काफी मेहनत की थी. उन्होंने शरणार्थियों के मुद्दों पर वैश्विक जागरूरकता फैलाने के लिए मानव अधिकारों का समर्थन किया था."

बाक को ये पुरस्कार 15वें सियोल पीस प्राइज में दिया जाएगा जो एक साल के भीतर आयोजित किया जाएगा.

बाक ने इस पर कहा, "ये सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है. ये पुरस्कार IOC और ओलंपिक आंदोलन को समर्पित है क्योंकि इतने सारे लोगों के सहयोग के बिना ये संभव नहीं हो सकता. हम सभी ओलंपिक आंदोलन में इसे एक प्ररेणा के तौर पर लेते हैं जो हमारे प्रयासों को आगे मजबूत करेगा."

लुसाने: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक को पेयोंगचांग विंटर ओलंपिक-2018 के दौरान शांति को बढ़ावा देने के लिए सियोल पीस प्राइज से नवाजा जाएगा. एक बयान में सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने कहा कि बाक ओलंपिक भावना को आगे ले जाने वाले हैं और उन्होंने खेल के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होकर काम किया है.

IOC President Thomas Bach to get Seol peace prize
IOC अध्यक्ष थॉमक बाक

फाउंडेशन ने कहा कि बाक ने पेयोंगचांग विंटर खेलों में उत्तर कोरिया की हिस्सेदारी में अहम रोल निभाया था. ये खेल उसके पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में हुए थे.

फाउंडेशन ने कहा, "IOC अध्यक्ष बाक ने शरणार्थी ओलंपिक टीम और शरणार्थी ओलंपिक फाउंडेशन को बनाने में काफी मेहनत की थी. उन्होंने शरणार्थियों के मुद्दों पर वैश्विक जागरूरकता फैलाने के लिए मानव अधिकारों का समर्थन किया था."

बाक को ये पुरस्कार 15वें सियोल पीस प्राइज में दिया जाएगा जो एक साल के भीतर आयोजित किया जाएगा.

बाक ने इस पर कहा, "ये सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है. ये पुरस्कार IOC और ओलंपिक आंदोलन को समर्पित है क्योंकि इतने सारे लोगों के सहयोग के बिना ये संभव नहीं हो सकता. हम सभी ओलंपिक आंदोलन में इसे एक प्ररेणा के तौर पर लेते हैं जो हमारे प्रयासों को आगे मजबूत करेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.