टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कोविड- 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कई स्वास्थ्य सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा, टोक्यो ओलंपिक में पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ी, प्रस्तोता और वालंटियर सामूहिक तस्वीर नहीं खिंचवाएंगे. साथ ही पोडियम पर हमेशा मास्क पहनकर रहेंगे.
यह हालांकि जून में ही जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया था कि खिलाड़ियों और पदक देने वालों को मास्क पहने रखना होगा.
वहीं नए दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वर्ण और रजत पदक विजेता तथा स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता के बीच सामाजिक दूरी के लिए पोडियम पर अतिरिक्त जगह का इंतजाम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक से पहले जापान में कोरोना के मामले बढ़े
आईओसी ने बयान में कहा, सभी प्रस्तोताओं का टीकाकरण होगा और प्रत्येक स्पर्धा के दौरान केवल एक आईओसी सदस्य और एक अंतरराष्ट्रीय महासंघ का प्रतिनिधि मौजूद रहेगा.
बयान के अनुसार, टोक्यो 2020 स्वास्थ्य नियमों के सम्मान में कई बदलावों को स्वीकृति दी गई है, जिसका लक्ष्य खेलों से जुड़े सभी लोगों के लिए इस अनुभव को सुरक्षित बनाना है और ओलंपियन के जीवन के इस अहम लम्हे को भी संजोना है और उनके खेल करियर के शीर्ष पल का जश्न मनाना है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए 1 हजार से कम अति विशिष्ट अतिथियों को मिल सकती है स्वीकृति
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने बुधवार को कहा था कि टोक्यो ओलंपिक के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए खिलाड़ियों को स्वयं अपने गले में पदक डालना होगा.