नई दिल्ली: भारत की 36 सदस्यीय जूडो टीम गुरुवार को मैड्रिड यूरोपीय ओपन 2022 में हिस्सा लेने के लिए स्पेन रवाना हो गई जिसकी शुरुआत शनिवार से होगी. विदेश मामलों के मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद दल को यात्रा करने के लिए वीजा मिले.
भारतीय टीम में 15 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ी शामिल हैं. टीम के साथ छह कोच और सहयोगी स्टाफ भी गया है. शुरुआत में भारतीय दल को वीजा हासिल करने में परेशानी हो रही थी. खेल मंत्रालय ने इसके बाद विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और यात्रा दस्तावेज तैयार हुए. जूडो टीम के लिए तीन साल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.
-
Visas of the Indian #Judo contingent of 37 members have been cleared and the team will fly out to Spain as scheduled for the #EuropeanOpen
— SAI Media (@Media_SAI) June 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We wish them good luck for the competition@ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports@MEAIndia https://t.co/198b1SGyJw
">Visas of the Indian #Judo contingent of 37 members have been cleared and the team will fly out to Spain as scheduled for the #EuropeanOpen
— SAI Media (@Media_SAI) June 8, 2022
We wish them good luck for the competition@ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports@MEAIndia https://t.co/198b1SGyJwVisas of the Indian #Judo contingent of 37 members have been cleared and the team will fly out to Spain as scheduled for the #EuropeanOpen
— SAI Media (@Media_SAI) June 8, 2022
We wish them good luck for the competition@ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports@MEAIndia https://t.co/198b1SGyJw
यह भी पढ़ें: हद है! अब महिला नाविक ने कोच पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की विज्ञप्ति के अनुसार इस प्रतियोगिता सह ट्रेनिंग दौरे पर कुल एक करोड़ 49 लाख रुपये खर्च होंगे. खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) की मान्यता रद्द किए जाने के बाद साइ जूडो खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल करा रहा है और उनके अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने तथा अनुभव के लिए दौरों का आयोजन कर रहा है.
साइ ने 23 से 26 मई के बीच पुरुष और महिला दोनों वर्ग के चयन ट्रायल कराए थे. मैड्रिड में होने वाले यूरोपीय ओपन से भारतीय जूडो टीम को अच्छा अनुभव मिलेगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में 46 देशों के कुल 464 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
भारतीय टीम इस प्रकार है:
पुरुष:
- 60 किग्रा से कम: गुलाब अली, प्रदीप सैनी, विजय यादव
- 66 किग्रा से कम: नितिन चौहान, जसलीन सैनी
- 73 किग्रा से कम: अतर सिंह, सुरेश एन
- 81 किग्रा से कम: हर्षदीप बरार, दिव्यांशु पुरी
- 90 किग्रा से कम: प्रमोद कुमार
- 100 किग्रा से कम: अवतार सिंह, शुभम कुमार, दीपक देसवाल
- 100 किग्रा से अधिक: जोबनदीप सिंह, यश घंगास
महिला:
- 48 किग्रा से कम: सनातोम्बी देवी लैशराम, स्वेता, सुशीला लिकमबम
- 52 किग्रा से कम: सिमरन, शारदा निंगथौजम
- 57 किग्रा से कम: सुचिका तारियाल, यामिनी मौर्य
- 63 किग्रा से कम: हिमांशी टोकस, सुनीबाला हुइड्रोम, गरिमा चौधरी
- 70 किग्रा से कम: इनुंगंबी टी, रंजीता
- 78 किग्रा से कम: इंदुला मेइबाम;
- 78 किग्रा से अधिक: तुलिका मान, अपूर्वा पाटिल