कोलकाता : भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु इन दिनों बाएं घुटने की चोट से जूझ रहीं हैं. उनको अगले साल पेरिस खेलों में हिस्सा लेना है जहां उनकी निगाह गोल्ड मेडल अफने नाम करने पर रहेगी. सिंधु ने साल 2016 में रियो डी जनेरियो में रजत और 2020 टोक्यो में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इसके साथ ही वो भारत के लिए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता शटलर बन चुकीं हैं.
उन्हें हाल ही में फ्रेंच ओपन में खेलते समय चोट लगी थी. इसके बावजूद उनकी ओलंपिक की तैयारियां प्रभावित नहीं हुई हैं. वो इलाज के साथ-साथ मानसिक रूप से तैयार हो रहीं हैं. पीवी सिंधु ने मंगलवार की देर शाम कोलकाता में आयोजित हुए इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आम बैठक में अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने स्ट्रोक्स और अन्य सभी जरूरी चीजों पर ध्यान दे रही हूं. मैं मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत हो रही हूं'.
सिंधु ने डेनमार्क ओपन में कैरोलिना मारिन के साथ हुई उनकी लड़ाई को लेकर विवादों में चल रहीं हैं. इस बार में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं मारिन के जाल में फंस गई और इसके कारण मुझे सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. मारिन ने सेमीफाइनल में मेरा संयम तोड़ने की कोशिश की. मैं भविष्य में इस बारे में अधिक सावधान रहूंगी'.
सिंधु ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी पर बात करते हुए कहा कि, अगर मेरा देश ओलंपिक की मेजबानी करता है, तो मुझे गर्व महसूस होगा. आजकल भारत में खेलों में काफी प्रगति हुई है. हमारे प्रधानमंत्री खुद खेलों को प्रोत्साहित करते हैं और केंद्र सरकार ने कई अच्छे कदम उठाए हैं'.
भारत की मेजबानी में इस समय चल रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के बारे में बात करते हुए सिंधु ने कहा कि, भारत के पासे ये अच्छा मौका है और भारत को विश्व कप जीतना चाहिए. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा वो दुनियां के बेहतरीन खिलाड़ी है और वो इस विश्व कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं मैच देख रही हूं. अभी फ्रांस से लौटी हूं. अगर मुझे समय मिला तो मैं निश्चित तौर पर स्टेडियम में जाकर कुछ मैच देखूंगी'.