ETV Bharat / sports

Asia Cup : भारतीय तीरंदाजों ने पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते - Akash Mrinal Chauhan

भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप में पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल, सहित नौ मेडल जीते हैं.

Indian archers won five gold, three silver and one bronze medals
Asia Cup
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 5:36 PM IST

शारजाह : भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के तीसरे चरण में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते हैं. कंपाउंड वर्ग में भारत ने आठ में से सात पदक जीते और व्यक्तिगत महिला वर्ग में 'क्लीन स्वीप' किया जिसमें प्रगति (Pragati), अदिति स्वामी (Aditi Swami) और परनीत कौर ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया.

प्रियांश (Priyansh) और ओजस देवताले (Ojas Deotale) ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते. भारतीय कंपाउंड तीरंदाज पुरूष और महिला टीम वर्ग में भी अव्वल रहे. कंपाउंड मिश्रित युगल वर्ग में ही भारत की झोली खाली रही जिसमें ओजस और प्रगति क्वार्टर फाइनल में वियतनाम से हार गए. रिकर्व वर्ग में भारत ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023 : तेज गेंदबाज अविनाश सिंह आरसीबी में दिखायेंगे दम, परिजनों को भारत के लिए खेलने की उम्मीद

पुरूष टीम ने कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम में आकाश मृणाल चौहान (Akash Mrinal Chauhan) और पार्थ सालुंके (Parth Salunke) थे. रिकर्व मिश्रित टीम वर्ग में टिशा पूनिया (Tisha Poonia) और सालुंके ने रजत पदक जीता.

(पीटीआई-भाषा)

शारजाह : भारतीय जूनियर तीरंदाजों ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के तीसरे चरण में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पांच स्वर्ण समेत नौ पदक जीते हैं. कंपाउंड वर्ग में भारत ने आठ में से सात पदक जीते और व्यक्तिगत महिला वर्ग में 'क्लीन स्वीप' किया जिसमें प्रगति (Pragati), अदिति स्वामी (Aditi Swami) और परनीत कौर ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया.

प्रियांश (Priyansh) और ओजस देवताले (Ojas Deotale) ने कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण और रजत पदक जीते. भारतीय कंपाउंड तीरंदाज पुरूष और महिला टीम वर्ग में भी अव्वल रहे. कंपाउंड मिश्रित युगल वर्ग में ही भारत की झोली खाली रही जिसमें ओजस और प्रगति क्वार्टर फाइनल में वियतनाम से हार गए. रिकर्व वर्ग में भारत ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023 : तेज गेंदबाज अविनाश सिंह आरसीबी में दिखायेंगे दम, परिजनों को भारत के लिए खेलने की उम्मीद

पुरूष टीम ने कोरिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम में आकाश मृणाल चौहान (Akash Mrinal Chauhan) और पार्थ सालुंके (Parth Salunke) थे. रिकर्व मिश्रित टीम वर्ग में टिशा पूनिया (Tisha Poonia) और सालुंके ने रजत पदक जीता.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 25, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.