ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : भारत ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक के सूखे को खत्म किया, बनाया इतिहास - भारत ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

भारत ने बैडमिंटन में अपने इतिहास के सूखे को खत्म कर दिया है. आज भारत के सात्विकसांई राज और चिराग शेट्टी की जोडी ने एशियाड के इतिहास का पहला स्वर्ण पदक जीता है.

सात्विक और चिराग की जोडी
सात्विक और चिराग की जोडी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 6:26 PM IST

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ियों का 14वें दिन शानदार प्रदर्शन जारी है. पुरुष युगल फाइनल मैच में चिराग-सात्विक ने दक्षिण कोरिया को हराकर एशियाई खेलों में भारत को पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक दिलाया है. साथ ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने एशियाई खेल 2023 में इतिहास भी रच दिया है. उन्होंने शनिवार को पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू को हराकर एशियाई खेल में बैडमिंटन के सूखे को खत्म कर दिया है.

  • 🇮🇳's Historic Gold in Badminton 🥇🏸@satwiksairaj and @Shettychirag04 soar to victory in the Badminton Men's Doubles finals, clinching the coveted Gold Medal for the 1️⃣st time ever in the Asian Games history🏆🇮🇳

    Their incredible teamwork and unwavering spirit have made India… pic.twitter.com/iRqNLRHTs2

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को पुरुष युगल बैडमिंटन फाइनल में इस जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है. बता दें कि, इससे पहले भारत ने एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में कभी गोल्ड मेडल नहीं जीता था. पीवी सिंधु ने जकार्ता में आयोजित 2018 के एशियाई खेल में महिला एकल स्पर्धा में सिर्फ रजत पदक जीता था, जो सात्विक-चिराग के स्वर्ण पदक जीतने से पहले सर्वोच्च पदक था.

बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान रखने वाली भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 56 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया है. मैच में शीर्ष भारतीय पुरुष जोड़ी ने बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की. हालांकि, कोरियाई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाड़ियों को अच्छी टक्कर दी और ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली थी. ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और साथ ही कोरियाई जोड़ी पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन चोई और किम ने लगातार अपनी बढ़त को बनाए रखा.

मैच में 18-18 से स्कोर को बराबर करने के बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन अंक हासिल किए. और पूरे मैच में पीछे चल रहे सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहला खेल 29 मिनट का समय लेकर 21-18 से अपने नाम कर लिया. दूसरा खेल भी बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी जोड़ी के खिलाफ ब्रेक तक 11-8 की अच्छी बढ़त बना ली.

  • HISTORY CREATED 🔥🔥🔥

    Badminton: Satwik/Chirag win GOLD medal in Men's Doubles after beating Korean pair 21-18, 21-16.

    Its India's 1st EVER Badminton GOLD medal at Asian Games (Singles or Doubles | Individual or Team). #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/hh1g1aRRM3

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जोड़ी ने इसके बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को गलती करने के लिए मजबूर किया. चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू ने ब्रेक के बाद अपने स्कोर में 8 अंक की बढ़ोतरी तो की लेकिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिला दिया.

आपको बता दें एशियाई खेल 2023 में इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने रजत और एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल का कांस्य पदक जीता था. वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के क्वार्टरफाइनल में हार जाने के बाद महिला एकल स्पर्धा में उम्मीदें समाप्त हो गई थी. इस तरह, भारत ने एशियाई खेल 2023 बैडमिंटन में एक गोल्ड एक सिल्वर और एक कांस्य सहित तीन पदक के साथ अपना अभियान पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर जीता स्वर्ण पदक

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में भारतीय खिलाड़ियों का 14वें दिन शानदार प्रदर्शन जारी है. पुरुष युगल फाइनल मैच में चिराग-सात्विक ने दक्षिण कोरिया को हराकर एशियाई खेलों में भारत को पहला बैडमिंटन स्वर्ण पदक दिलाया है. साथ ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी ने एशियाई खेल 2023 में इतिहास भी रच दिया है. उन्होंने शनिवार को पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू को हराकर एशियाई खेल में बैडमिंटन के सूखे को खत्म कर दिया है.

  • 🇮🇳's Historic Gold in Badminton 🥇🏸@satwiksairaj and @Shettychirag04 soar to victory in the Badminton Men's Doubles finals, clinching the coveted Gold Medal for the 1️⃣st time ever in the Asian Games history🏆🇮🇳

    Their incredible teamwork and unwavering spirit have made India… pic.twitter.com/iRqNLRHTs2

    — SAI Media (@Media_SAI) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शनिवार को पुरुष युगल बैडमिंटन फाइनल में इस जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है. बता दें कि, इससे पहले भारत ने एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में कभी गोल्ड मेडल नहीं जीता था. पीवी सिंधु ने जकार्ता में आयोजित 2018 के एशियाई खेल में महिला एकल स्पर्धा में सिर्फ रजत पदक जीता था, जो सात्विक-चिराग के स्वर्ण पदक जीतने से पहले सर्वोच्च पदक था.

बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में विश्व रैंकिंग में तीसरा स्थान रखने वाली भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 56 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया है. मैच में शीर्ष भारतीय पुरुष जोड़ी ने बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की. हालांकि, कोरियाई खिलाड़ियों ने भारत के खिलाड़ियों को अच्छी टक्कर दी और ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली थी. ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और साथ ही कोरियाई जोड़ी पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन चोई और किम ने लगातार अपनी बढ़त को बनाए रखा.

मैच में 18-18 से स्कोर को बराबर करने के बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन अंक हासिल किए. और पूरे मैच में पीछे चल रहे सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पहला खेल 29 मिनट का समय लेकर 21-18 से अपने नाम कर लिया. दूसरा खेल भी बेहद रोमांचक रहा और दोनों ही टीमों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी जोड़ी के खिलाफ ब्रेक तक 11-8 की अच्छी बढ़त बना ली.

  • HISTORY CREATED 🔥🔥🔥

    Badminton: Satwik/Chirag win GOLD medal in Men's Doubles after beating Korean pair 21-18, 21-16.

    Its India's 1st EVER Badminton GOLD medal at Asian Games (Singles or Doubles | Individual or Team). #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/hh1g1aRRM3

    — India_AllSports (@India_AllSports) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय जोड़ी ने इसके बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को गलती करने के लिए मजबूर किया. चोई सोल्ग्यू और किम वोन्हू ने ब्रेक के बाद अपने स्कोर में 8 अंक की बढ़ोतरी तो की लेकिन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिला दिया.

आपको बता दें एशियाई खेल 2023 में इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने रजत और एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल का कांस्य पदक जीता था. वहीं, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के क्वार्टरफाइनल में हार जाने के बाद महिला एकल स्पर्धा में उम्मीदें समाप्त हो गई थी. इस तरह, भारत ने एशियाई खेल 2023 बैडमिंटन में एक गोल्ड एक सिल्वर और एक कांस्य सहित तीन पदक के साथ अपना अभियान पूरा कर दिया.

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर जीता स्वर्ण पदक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.