पार्ल: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया. मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने 288 रन के टारगेट को 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. क्विंटन डिकॉक ने 78 रनों की पारी खेली. पार्ल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में पहली पारी में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 288 रनों का लक्ष्य रखा था.
भारत को यहां तक पहुंचाने में ऋषभ पंत (85) और केएल राहुल (55) का बड़ा योगदान रहा. इनके साथ ही शारदूल ठाकुर (नाबाद 40) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 25) पारी महत्वपूर्ण रही. भारत ने आखिरी दस ओवरों में 1 विकेट खोकर 70 रन जोड़े.
पढ़ें: PAK क्रिकेटर का दावा- भारतीय टीम दो गुटों में बंटी, राहुल और कोहली दूर-दूर बैठे थे
भारत कोटे के 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 287 के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. शम्सी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया. आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा.