नई दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भारत को 1-2 पदक से संतुष्ट नहीं होना चाहिए और उन्हें टॉप-10 में आने के बारे में सोचना चाहिए.
रिजिजू ने मंगलवार को कहा, "केंद्र और राज्य सरकार को एक साथ काम करना होगा और हम सभी आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, ताकि वे उचित बुनियादी ढांचे, खेल विज्ञान, उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण हासिल कर सकें. हम केवल एक-दो पदक से संतुष्ट नहीं हो सकते, हमें 2028 ओलंपिक में शीर्ष 10 में जगह बनाना होगा."
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #FitIndiaNewIndia मुहीम के तहत एक बड़ा कदम।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी क्रम में आज 8 राज्यों में @kheloindia स्टेट सेंटर ओफ़ एक्सलेन्स का उद्घाटन किया गया। @BSYBJP @robertroyte @VSrinivasGoud @sports_odisha pic.twitter.com/4Vs1ToOMr1
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #FitIndiaNewIndia मुहीम के तहत एक बड़ा कदम।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 22, 2020
इसी क्रम में आज 8 राज्यों में @kheloindia स्टेट सेंटर ओफ़ एक्सलेन्स का उद्घाटन किया गया। @BSYBJP @robertroyte @VSrinivasGoud @sports_odisha pic.twitter.com/4Vs1ToOMr1आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #FitIndiaNewIndia मुहीम के तहत एक बड़ा कदम।
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 22, 2020
इसी क्रम में आज 8 राज्यों में @kheloindia स्टेट सेंटर ओफ़ एक्सलेन्स का उद्घाटन किया गया। @BSYBJP @robertroyte @VSrinivasGoud @sports_odisha pic.twitter.com/4Vs1ToOMr1
खेल मंत्री ने मंगलवार को आठ खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्रों (केआईएससीई) का ऑनलाइन उद्घाटन करने के दौरान यह बात कही.
इन केंद्रों में नगालैंड, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, केरल और तेलंगाना शामिल हैं.
उन्होंने कहा, "यह भारत में खेलों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और यह देश में खेल संस्कृति और उत्कृष्टता को विकसित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण शुरुआत है."