ETV Bharat / sports

BWF World Junior Championships : समरवीर और राधिका शर्मा ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप में पहला मैच जीता

स्पेन में चल रही बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की है. समरवीर (Samarveer) और राधिका शर्मा (Radhika Sharma) की मिश्रित युगल जोड़ी ने आइसलैंड के इरिकुर तुमी ब्रीम और हरफनहिल्डुर एडा इंगवार्सडॉटिर को हराया.

राधिका शर्मा समरवीर
Samarveer Radhika Sharma
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:09 PM IST

सेंटेंडर (स्पेन) भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Junior Championships) के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां आइसलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. समरवीर (Samarveer) और राधिका शर्मा (Radhika Sharma) की मिश्रित युगल जोड़ी ने इरिकुर तुमी ब्रीम और हरफनहिल्डुर एडा इंगवार्सडॉटिर को 21-9, 21-15 से हराकर शुरुआत की. भरत राघव (Bharat Raghav) ने पुरुष एकल में गेब्रियल इंगी हेलगसन को 21-9, 21-10 से जबकि उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने महिला एकल मैच में लिलजा बू को 21-6 21-7 से पराजित करके भारत को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup : टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया

पुरुष युगल में अर्श मोहम्मद (Arsh Mohammad) और अभिनव ठाकुर (Abhinav Thakur) ने गुडमुंदूर एडम गिग्जा और हेलगासन को 21-10, 21-11 से हराया. इशरानी बरुआ और देविका सिहाग की महिला युगल जोड़ी ने लिलजा बू और इंगवार्सडॉटिर पर 21-11, 21-5 से आसान जीत दर्ज की. भारत मंगलवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

सेंटेंडर (स्पेन) भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Junior Championships) के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां आइसलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. समरवीर (Samarveer) और राधिका शर्मा (Radhika Sharma) की मिश्रित युगल जोड़ी ने इरिकुर तुमी ब्रीम और हरफनहिल्डुर एडा इंगवार्सडॉटिर को 21-9, 21-15 से हराकर शुरुआत की. भरत राघव (Bharat Raghav) ने पुरुष एकल में गेब्रियल इंगी हेलगसन को 21-9, 21-10 से जबकि उन्नति हुड्डा (Unnati Hooda) ने महिला एकल मैच में लिलजा बू को 21-6 21-7 से पराजित करके भारत को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup : टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रन से हराया

पुरुष युगल में अर्श मोहम्मद (Arsh Mohammad) और अभिनव ठाकुर (Abhinav Thakur) ने गुडमुंदूर एडम गिग्जा और हेलगासन को 21-10, 21-11 से हराया. इशरानी बरुआ और देविका सिहाग की महिला युगल जोड़ी ने लिलजा बू और इंगवार्सडॉटिर पर 21-11, 21-5 से आसान जीत दर्ज की. भारत मंगलवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.