ETV Bharat / sports

IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया - ताजा किकेट समाचार

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 249 रन बनाए जबकि भारतीय टीम 8 विकेट पर 240 रन ही बना सकी.

IND vs SA 1st ODI  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे
IND vs SA 1st ODI
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:33 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 11:02 PM IST

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन जवाब में भारत की टीम 8 विकेट पर 240 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. बारिश से प्रभावित 40 ओवर के मैच में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन (65 गेंदों में 74) और डेविड मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे 40 ओवर में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए.

लगातार हो रही बारिश की वजह से 1.30 बजे के बाद 2:45 पर टॉस होना था और 3:00 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन नहीं हो सका था. वहीं, बारिश रुकने पर 3.45 बजे मैच टॉस हो सका. हलांकि मैच देरी से शुरू होने के कारण 10-10 ओवरों की कटौती की गई है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन जवाब में भारत की टीम 8 विकेट पर 240 रन ही बना सकी.

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. बारिश से प्रभावित 40 ओवर के मैच में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन (65 गेंदों में 74) और डेविड मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रनों की अटूट साझेदारी की, जिससे 40 ओवर में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर 249 रन बनाए.

लगातार हो रही बारिश की वजह से 1.30 बजे के बाद 2:45 पर टॉस होना था और 3:00 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन नहीं हो सका था. वहीं, बारिश रुकने पर 3.45 बजे मैच टॉस हो सका. हलांकि मैच देरी से शुरू होने के कारण 10-10 ओवरों की कटौती की गई है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

Last Updated : Oct 6, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.