कैलिफोर्निया: पोलैंड की ईगा स्विएटेक ने इंडियन वेल्स मास्टर्स का महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. WTA विश्व नंबर 4 और टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त ईगा ने फाइनल में ग्रीस की छठी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-4, 6-1 से हराते हुए पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही स्विएटेक इस हफ्ते जारी होने वाली WTA की महिला सिंगल्स की रैंकिंग में नंबर 2 भी बन जाएंगी.
बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल में तेज हवाओं ने दोनों खिलाड़ियों की सर्विस और शॉट्स पर असर डाला. पहले सेट में स्विएटेक ने दो बार सकारी की सर्विस तोड़ी और सकारी ने भी पूरा दम लगाते हुए सर्विस तोड़ी और स्कोर एक समय 4-4 से बराबर था.
इसके बाद स्विएटेक ने अगला गेम जीतकर स्कोर 5-4 किया और फिर आसानी से छठा 10वां गेम जीतकर पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट में स्विएटेक ने सकारी का पूरा खेल तोड़ कर रख दिया और सेट 6-1 से जीतते हुए मुकाबला और खिताब अपने नाम कर लिया.
-
Polish perfection 🏆#IndianWells | @iga_swiatek pic.twitter.com/Z5OXuiTvzu
— BNP Paribas Open (@BNPPARIBASOPEN) March 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Polish perfection 🏆#IndianWells | @iga_swiatek pic.twitter.com/Z5OXuiTvzu
— BNP Paribas Open (@BNPPARIBASOPEN) March 21, 2022Polish perfection 🏆#IndianWells | @iga_swiatek pic.twitter.com/Z5OXuiTvzu
— BNP Paribas Open (@BNPPARIBASOPEN) March 21, 2022
20 साल की ईगा की ये लगातार इस सीजन 11वीं जीत है. ईगा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली पोलिश महिला हैं. ईगा ने साल 2020 में फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था. पिछले महीने ईगा ने कतर ओपन अपने नाम किया था और अब ये ईगा का तीसरा WTA 1000 खिताब है. खास बात ये है कि ईगा ने अपने पिछले खेले गए सभी फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है. यही नहीं सकारी पर ये ईगा की लगातार तीसरी जीत है.
यह भी पढ़ें: इंडियन वेल्स: खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी सकारी और स्विएटेक
इस हार के बावजूद सक्कारी की रैंकिंग में भी सुधार होगा और वो विश्व नंबर 3 बनकर इस सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचने वाली पहली ग्रीक महिला बनेंगी. सकारी पहली बार इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंची और ऐसा करने वाली महिला और पुरुषों में पहली ग्रीक खिलाड़ी भी बनीं.
यह भी पढ़ें: Indian Wells: फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स
(एएनआई)