ETV Bharat / sports

हंगरी ओपन: फाइनल में हारी शरत कमल-जी साथियान की जोड़ी, करना पड़ा रजत से संतोष - शरत कमल-जी साथियान

आईटीटीएफ विश्व टूर हंगरी ओपन के फाइनल में शरत कमल और जी साथियान की जोड़ी को बेनेडिक्ट डुडा और पैट्रिक फ्रांजिस्का के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Hungarian Open
Hungarian Open
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:36 AM IST

बुडापेस्ट: अचंत शरत कमल और जी साथियान की भारत की पुरुष युगल जोड़ी को यहां आईटीटीएफ विश्व टूर हंगरी ओपन के फाइनल में बेनेडिक्ट डुडा और पैट्रिक फ्रांजिस्का की जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 16वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 30 मिनट में 5-11, 9-11, 11-8, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल-जी साथियान

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शरत कमल का यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था.

इसके अलावा स्वीडन के ओरेब्रो में स्वीडिश जूनियर एवं कैडेट ओपन में चेन्नई की मथान राजन हंसिनी ने मिनी कैडेट लड़कियों के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल-जी साथियान

दस साल की पांचवीं कक्षा की छात्रा हंसिनी को सेमीफाइनल में रूस की लूलिया पुगोवकिना के खिलाफ 12-10, 9-11, 5-11, 8-11 से हार झेलनी पड़ी. कैडेट लड़कियों के वर्ग में सुहाना सैनी और कैडेट लड़कों के एकल वर्ग में सुरेश राय प्रयेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Hungarian Open
हंगरी ओपन

इससे पहले शुक्रवार को शरत कमल और जी साथियान की भारतीय जोड़ी ने हांगकांग के किट क्वान हो और टिंग चुन वोंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर पुरूष युगल के फाइनल में प्रवेश किया है.

पांच सेट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 11-7, 12-10, 4-11, 4-11, 11-9 से जीत हासिल की थी.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल और मनिका बत्रा

वहीं, शरत ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया. शरत और मनिका को क्वार्टरफाइनल में वाकओवर मिला और अब उनका सामना जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का और पेट्रिसा सोलिजा की मिश्रित जोड़ी से होगा.

पुरूष युगल में शरत और साथियान ने क्वार्टर फाइनल में नांदोर एसेस्की और एडम जुडी की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी को 11-8 11-7 11-8 से शिकस्त दी.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल-जी साथियान

भारत के नंबर एक खिलाड़ी ज्ञानशेखरन साथियान ने भी दुनिया के 61वें नंबर के खिलाड़ी ईरान के नौशाद अलामियां को 4-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. साथियान की टक्कर दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी हारिमोतो तोमोकाजू से होगी.

बुडापेस्ट: अचंत शरत कमल और जी साथियान की भारत की पुरुष युगल जोड़ी को यहां आईटीटीएफ विश्व टूर हंगरी ओपन के फाइनल में बेनेडिक्ट डुडा और पैट्रिक फ्रांजिस्का की जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 16वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 30 मिनट में 5-11, 9-11, 11-8, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल-जी साथियान

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शरत कमल का यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था.

इसके अलावा स्वीडन के ओरेब्रो में स्वीडिश जूनियर एवं कैडेट ओपन में चेन्नई की मथान राजन हंसिनी ने मिनी कैडेट लड़कियों के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल-जी साथियान

दस साल की पांचवीं कक्षा की छात्रा हंसिनी को सेमीफाइनल में रूस की लूलिया पुगोवकिना के खिलाफ 12-10, 9-11, 5-11, 8-11 से हार झेलनी पड़ी. कैडेट लड़कियों के वर्ग में सुहाना सैनी और कैडेट लड़कों के एकल वर्ग में सुरेश राय प्रयेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Hungarian Open
हंगरी ओपन

इससे पहले शुक्रवार को शरत कमल और जी साथियान की भारतीय जोड़ी ने हांगकांग के किट क्वान हो और टिंग चुन वोंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर पुरूष युगल के फाइनल में प्रवेश किया है.

पांच सेट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 11-7, 12-10, 4-11, 4-11, 11-9 से जीत हासिल की थी.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल और मनिका बत्रा

वहीं, शरत ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया. शरत और मनिका को क्वार्टरफाइनल में वाकओवर मिला और अब उनका सामना जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का और पेट्रिसा सोलिजा की मिश्रित जोड़ी से होगा.

पुरूष युगल में शरत और साथियान ने क्वार्टर फाइनल में नांदोर एसेस्की और एडम जुडी की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी को 11-8 11-7 11-8 से शिकस्त दी.

Hungarian Open, Table Tennis, ITTF World Tour 2020
शरत कमल-जी साथियान

भारत के नंबर एक खिलाड़ी ज्ञानशेखरन साथियान ने भी दुनिया के 61वें नंबर के खिलाड़ी ईरान के नौशाद अलामियां को 4-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. साथियान की टक्कर दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी हारिमोतो तोमोकाजू से होगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.