बुडापेस्ट: अचंत शरत कमल और जी साथियान की भारत की पुरुष युगल जोड़ी को यहां आईटीटीएफ विश्व टूर हंगरी ओपन के फाइनल में बेनेडिक्ट डुडा और पैट्रिक फ्रांजिस्का की जर्मनी की जोड़ी के खिलाफ हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
शनिवार को हुए मुकाबले में भारतीय जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 16वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 30 मिनट में 5-11, 9-11, 11-8, 9-11 से हार का सामना करना पड़ा.
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शरत कमल का यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था.
इसके अलावा स्वीडन के ओरेब्रो में स्वीडिश जूनियर एवं कैडेट ओपन में चेन्नई की मथान राजन हंसिनी ने मिनी कैडेट लड़कियों के एकल वर्ग में कांस्य पदक जीता.
दस साल की पांचवीं कक्षा की छात्रा हंसिनी को सेमीफाइनल में रूस की लूलिया पुगोवकिना के खिलाफ 12-10, 9-11, 5-11, 8-11 से हार झेलनी पड़ी. कैडेट लड़कियों के वर्ग में सुहाना सैनी और कैडेट लड़कों के एकल वर्ग में सुरेश राय प्रयेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले शुक्रवार को शरत कमल और जी साथियान की भारतीय जोड़ी ने हांगकांग के किट क्वान हो और टिंग चुन वोंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराकर पुरूष युगल के फाइनल में प्रवेश किया है.
पांच सेट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 11-7, 12-10, 4-11, 4-11, 11-9 से जीत हासिल की थी.
वहीं, शरत ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया. शरत और मनिका को क्वार्टरफाइनल में वाकओवर मिला और अब उनका सामना जर्मनी के पैट्रिक फ्रांजिस्का और पेट्रिसा सोलिजा की मिश्रित जोड़ी से होगा.
पुरूष युगल में शरत और साथियान ने क्वार्टर फाइनल में नांदोर एसेस्की और एडम जुडी की स्थानीय प्रबल दावेदार जोड़ी को 11-8 11-7 11-8 से शिकस्त दी.
भारत के नंबर एक खिलाड़ी ज्ञानशेखरन साथियान ने भी दुनिया के 61वें नंबर के खिलाड़ी ईरान के नौशाद अलामियां को 4-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. साथियान की टक्कर दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी हारिमोतो तोमोकाजू से होगी.