भुवनेश्वर : मौजूदा चैंपियन बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने चैंपियन वाला खेल दिखाया. भारत को क्रॉसओवर में हराकर क्वार्टर फाइनल से बाहर करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने बेल्जियम को कड़ी चुनौती दी. बेल्जियम के वैन ऑबेल फ्लोरेंट ने 15वें मिनट में शानदार गोल किया, जबकि टॉम बून ने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. बेल्जियम ने दोनों गोल मैच के शुरूआती दौर में किए.
-
Belgium marches on to the Semi-finals of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇧🇪BEL 2-0 NZL🇳🇿#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup #BELvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @hockeybe @BlackSticks pic.twitter.com/NMUU7AgqRa
">Belgium marches on to the Semi-finals of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2023
🇧🇪BEL 2-0 NZL🇳🇿#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup #BELvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @hockeybe @BlackSticks pic.twitter.com/NMUU7AgqRaBelgium marches on to the Semi-finals of FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2023
🇧🇪BEL 2-0 NZL🇳🇿#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #HockeyWorldCup #BELvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @hockeybe @BlackSticks pic.twitter.com/NMUU7AgqRa
न्यूजीलैंड ने सारे पेनल्टी कॉर्नर गंवाए
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में कीवियों ने मेजबान भारत पर अपनी क्रॉसओवर जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का डट कर सामना किया. बेल्जियम को मैच के (Belgium vs New Zealand) दौरान तीन पेनल्टी कॉर्नर 10वें, 24वें और 35वें मिनट में मिले. जिसमें 10वें मिनट के पेनल्टी कॉर्नर को बेल्जियम ने गोल में बदला. वहीं न्यूजीलैंड को 28वें, 46वें और 59वें मिनट में इतने ही पेनल्टी कार्नर मिले. उन्होंने गोल करने के अपने सभी मौके गंवाए.
रेड लायंस का रहा मजबूत डिफेंस
बेल्जियम के मजबूत डिफेंस ने उन्हें गोल करने का मौका नहीं दिया. 48वें मिनट में कीवी कप्तान वुड्स निक को पीला कार्ड दिखाया गया. न्यूजीलैंड ने मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में जीतने के लिए खूब जोर लगाया लेकिन बेल्जियम के आगे उनकी एक न चली. रेड लायंस के डिफेंडर और संरक्षक ने बैल्क स्टिक्स के गोल करने कोई मौका नहीं दिया. बेल्जियम की ठोस बचाव तकनीक से उसे शानदार जीत मिली.
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023 : स्पेन को हराकर तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच है सेमीफाइनल में
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जेरेमी हेवार्ड के पेनल्टी कार्नर पर किए गए दो गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने स्पेन पर जीत दर्ज कर लगातार 12वीं बार हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया ने 1986, 2010 और 2014 में विश्वकप जीता. उसने 1978 के बाद प्रत्येक विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.