भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में आज से क्रॉसओवर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला क्रॉसओवर मैच मलेशिया और स्पेन के बीच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच शाम सात होगा. विश्व कप की ग्रुप स्टेज पर 24 मैच हो चुके हैं. मलेशिया और स्पेन के बीच हो रहे विश्व कप के 25वें मैच में जो जीतेगा वही क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगा. वहीं विश्व कप के 26वें मुकाबले में भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को हराना पड़ेगा.
क्वार्टर फाइनल में इन टीमों ने बनाई है जगह
हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. ये टीमें अपने ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबलों के बाद अपने पूल में टॉप पर रही हैं. पूल ए से ऑस्ट्रेलिया, पूल बी से बेल्जियम, पूल सी से नीदरलैंड्स और पूल डी से इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम अपने खेले गए 3-3 मैचों में से 2-2 जीतकर 7-7 प्वाइंट अर्जित कर पूल ए और बी में टॉप पर रही हैं. वहीं पूल सी में नीदरलैंड्स ने अपने तीन के तीन मुकाबले जीते हैं. शानदार जीत के चलते उसके 9 प्वाइंट हैं. पूल डी में इंग्लैंड तीन में से दो मैच जीत कर अपने पूल में पहले स्थान पर रही.
इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup knockout stages : ये टीमें लड़ेंगी क्वार्टर फाइनल की जंग
चार ओर टीमें पहुंचेंगी क्वार्टर फाइनल
हॉकी विश्व कप के क्रॉसओवर मुकाबले (Hockey World Cup Crossover Match) आज (22 जनवरी) और कल (23 जनवरी) को खेले जाएंगे. आज मलेशिया के साथ स्पेन और भारत के साथ न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) का मुकाबला होगा. सोमवार को विश्व कप के 27वें मुकाबले में जर्मनी और फ्रांस की टीमें 4 : 30 बजे भिड़ेंगी. शाम सात बजे अर्जेंटीना और कोरिया के बीच मुकाबला होगा. जो चार टीमें क्रॉसओवर में जीतेंगी वो क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी.