बेंगलुरु: हॉकी इंडिया (Hockey India) ने 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) सत्र के शुरुआती मैचों के लिए शनिवार को 33 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. इसमें कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) और अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) शामिल हैं.
भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम में न्यूजीलैंड (28 अक्टूबर और चार नवंबर) और स्पेन (30 अक्टूबर और छह नवंबर) के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले राष्ट्रीय शिविर के लिए खिलाड़ी सोमवार को बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप: मनिका बत्रा का निराशाजनक प्रदर्शन, जर्मनी से हारी भारतीय महिला टीम
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने शिविर के बारे में कहा, भुवनेश्वर-राउरकेला में एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 से पहले हमें किन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है, इसके बारे में हमें एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 में खेलने के बाद पता चलेगा.
संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, पवन
डिफेंडर : जर्मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, नीलाम संजीप जेस, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, मंदीप मोर, यशदीप सिवाच, दिप्सन टिर्की, संजय, मंजीत, सुमित
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइंगथेम रविचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, पवन राजभर
फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मनिंदर सिंह, मोहम्मद रहील मौसीन, एस कार्ति, मंदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह.
पीटीआई-भाषा