चंडीगढ़: हरियाणा ने छह स्वर्ण पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के सब-जूनियर कैडेट फ्रीस्टाइल स्पर्धा का ओवरऑल खिताब अपने नाम करने में सफल रहा.
हरियाणा ने प्रतियोगिता में 215 अंक जुटाए. दिल्ली 145 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि 139 अंकों के साथ सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड तीसरे स्थान पर रहा.
हरियाणा के पहलवानों ने जूनियर ग्रीको रोमन स्पर्धा में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए दोनों स्वर्ण पदक जीते. विकास 55 किग्रा में विजेता रहे जबकि अनिल ने 63 किग्रा का खिताब जीता.
यह भी पढ़ें- 'हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी, स्टोक्स-बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की'
दूसरी ओर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अकादमी ने ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई परफॉर्मेस सेंटर को पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से 5-4 से हराकर पहली सब जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया। दोनों टीमें रेगुलेशन टाइम तक 2-2 से बराबरी पर थी.
साई अकादमी दो मौकों पर पीछे चल रही थी लेकिन बाद में उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. साई अकादमी के लिए सोनम ने 38वें और कीर्ति ने 55वें मिनट में गोल कर किए जबकि मेजबान टाटा हॉकी सेंटर के लिए प्रीत अमन कौर ने 8वें और प्रिया टोप्पो ने 42वें मिनट में गोल किए.