ETV Bharat / sports

F1: हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ा - Redbull

पुर्तगाल ग्रां प्री में पहला स्थान हासिल कर मर्सीडीज टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने महान जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा फॉर्मूला वन रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

हैमिल्टन
हैमिल्टन
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:35 PM IST

पोर्तिमाओ: ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फॉर्मूला वन का नया इतिहास रच दिया. ये उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वो जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं.

हेमिल्टन शुरुआत में संघर्ष करते रहे और उनकी टीम के साथी वेटारी बोटास ने बढ़त ले ली. इस बीच बारिश भी आ गई. पहली लैप में बढ़त लेने के बाद बोटास को मैक्लारेन के कार्लोस सैंज ने पीछे छोड़ दिया.



बोटास ने छठी लैप में फिर बढ़त ले ली और हेमिल्टन ने भी कार्लोस को पीछे छोड़ दिया. यहां बारिश रुक गई थी.



हेमिल्टन ने आखिरकार 20वीं लैप में बोटास को पीछे छोड़ दिया. वो बोटास से 10 सेकेंड आगे थे. बोटास काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन अंत मे हेमिल्टन ने ही जीत हासिल की.

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन
ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन

हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास से 25.6 सेकंड आगे रहे. रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है.

हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया. वो 2013 में मर्सीडीज से जुड़े और वहीं से उनका कैरियर परवान चढ़ा.

वो पांच एफवन खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं.

फाइनल रेस पहले लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री में रिकॉर्ड 97वीं बार पोल पोजिशन हासिल की था.

पोर्तिमाओ: ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर रविवार को फॉर्मूला वन का नया इतिहास रच दिया. ये उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वो जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं.

हेमिल्टन शुरुआत में संघर्ष करते रहे और उनकी टीम के साथी वेटारी बोटास ने बढ़त ले ली. इस बीच बारिश भी आ गई. पहली लैप में बढ़त लेने के बाद बोटास को मैक्लारेन के कार्लोस सैंज ने पीछे छोड़ दिया.



बोटास ने छठी लैप में फिर बढ़त ले ली और हेमिल्टन ने भी कार्लोस को पीछे छोड़ दिया. यहां बारिश रुक गई थी.



हेमिल्टन ने आखिरकार 20वीं लैप में बोटास को पीछे छोड़ दिया. वो बोटास से 10 सेकेंड आगे थे. बोटास काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन अंत मे हेमिल्टन ने ही जीत हासिल की.

ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन
ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन

हैमिल्टन मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर वाल्टेरी बोटास से 25.6 सेकंड आगे रहे. रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन ने सबसे तेज लैप निकालकर अतिरिक्त अंक भी बनाया और अब चैम्पियनशिप तालिका में बोट्टास पर उनकी बढत 77 अंक की हो गई है.

हैमिल्टन ने पहली एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया. वो 2013 में मर्सीडीज से जुड़े और वहीं से उनका कैरियर परवान चढ़ा.

वो पांच एफवन खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं.

फाइनल रेस पहले लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री में रिकॉर्ड 97वीं बार पोल पोजिशन हासिल की था.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.