चेन्नई: भारत के 16 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने एमचेस आनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट (Aimchess Rapid online chess tournament) के नौवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हरा दिया और वह विश्व चैम्पियन को हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
चेन्नई के गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए 29 चालों में जीत दर्ज की. अब वह 12 दौर के बाद पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा (25 अंक) और अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव (23 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. गुकेश के 21 अंक हैं.
-
.@Meltwater @ChampChessTour Aimchess Rapid Round 9-12: @DGukesh becomes the youngest ever to win against the World Champion Carlsen#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/g0QLbA81Nd
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@Meltwater @ChampChessTour Aimchess Rapid Round 9-12: @DGukesh becomes the youngest ever to win against the World Champion Carlsen#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/g0QLbA81Nd
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 17, 2022.@Meltwater @ChampChessTour Aimchess Rapid Round 9-12: @DGukesh becomes the youngest ever to win against the World Champion Carlsen#Chess #ChessBaseIndia #ChessChampshttps://t.co/g0QLbA81Nd
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 17, 2022
इससे एक दिन पहले भारत के 19 साल के अर्जुन एरिगेसी ने कार्लसन को हराया था. मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर ने ट्वीट किया, गुकेश विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गया. शाबाश. गुकेश की उम्र 16 साल चार महीने और 20 दिन है. पिछला रिकॉर्ड आर प्रज्ञानानंदा के नाम था जिन्होंने फरवरी में एयरथिंग्स मास्टर्स में कार्लसन को हराया तब उनकी उम्र 16 साल, छह महीने और 10 दिन थी.
यह भी पढ़ें: भारतीय युवा ग्रैंडमास्टर एरिगैसी ने मैगनस कार्लसन को हराया
एरिगेसी के भी 21 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं. विदित गुजराती 10वें स्थान पर हैं और नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. आदित्य मित्तल 12वें स्थान पर हैं जिन्होंने 12वें दौर में एरिगेसी को हराया लेकिन पिछले तीन मुकाबले हार गए थे. पी हरिकृष्णा 15वें स्थान पर हैं जो एकमात्र मुकाबला जीत सके हैं.
पीटीआई-भाषा