ETV Bharat / sports

गोमती पर 4 साल का प्रतिबंध, एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक वापस लिया गया - 4 साल का बैन

एआईयू ने कहा कि 31 साल की भारतीय धावक को मई 2023 तक प्रतिबंधित किया गया है और पिछले साल दो महीने की समय सीमा में सभी रेसों में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

gomti athlete
gomti athlete
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:17 PM IST

नई दिल्ली: गोमती मारिमुथु को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. उनसे साथ ही 2019 एशियाई चैम्पियनशिप में जीता गया स्वर्ण पदक भी छीन लिया गया.

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने इस बात की जानकारी दी. एआईयू ने कहा कि 31 साल की भारतीय धावक को मई 2023 तक प्रतिबंधित किया गया है और पिछले साल दो महीने की समय सीमा में सभी रेसों में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

gomti athlete
गोमती मारिमुथु
गोमती को 2019 एशियाई चैम्पियनशिप में एनाबोलिक स्ट्रायड नानड्रोलोन के सेवन का दोषी पाया गया था. उनका बी सैम्पल भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद को ये फैसला लिया गया. इसके बाद उनके तीन और टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.18 मार्च से 17 मई 2019 के बीच उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, उसमें उनकी भागीदारी को रद कर दी गई है.

हालांकि गोमती के पास अपने आपको निर्दोष साबित करने का एक मौका हो गा जिसमें वो खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं. नहीं तो उनको एआईयू का ये फैसला मानना होगा.

बताया जा रहा है कि गोमती के सैंपल में तो पदार्थ पाया गया था वो डेपिंग के नियमों के विरूध है जिसके चलते उनपर ये कार्यवाबी की जा रही है.

बता दें कि इससे पहेल भी कई खेलों में एशलिटों को डेपिंग के नियमों के विरूध जाने पर बैन झेलना पड़ा है.

नई दिल्ली: गोमती मारिमुथु को चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. उनसे साथ ही 2019 एशियाई चैम्पियनशिप में जीता गया स्वर्ण पदक भी छीन लिया गया.

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने इस बात की जानकारी दी. एआईयू ने कहा कि 31 साल की भारतीय धावक को मई 2023 तक प्रतिबंधित किया गया है और पिछले साल दो महीने की समय सीमा में सभी रेसों में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.

gomti athlete
गोमती मारिमुथु
गोमती को 2019 एशियाई चैम्पियनशिप में एनाबोलिक स्ट्रायड नानड्रोलोन के सेवन का दोषी पाया गया था. उनका बी सैम्पल भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद को ये फैसला लिया गया. इसके बाद उनके तीन और टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.18 मार्च से 17 मई 2019 के बीच उन्होंने जितने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, उसमें उनकी भागीदारी को रद कर दी गई है.

हालांकि गोमती के पास अपने आपको निर्दोष साबित करने का एक मौका हो गा जिसमें वो खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती हैं. नहीं तो उनको एआईयू का ये फैसला मानना होगा.

बताया जा रहा है कि गोमती के सैंपल में तो पदार्थ पाया गया था वो डेपिंग के नियमों के विरूध है जिसके चलते उनपर ये कार्यवाबी की जा रही है.

बता दें कि इससे पहेल भी कई खेलों में एशलिटों को डेपिंग के नियमों के विरूध जाने पर बैन झेलना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.