ETV Bharat / sports

GOLF: लाहिड़ी संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंचे, अटवाल हुए बाहर - Burmuda Golf championship

अनिर्बान लाहिड़ी का कुल स्कोर 4 अंडर 138 है और वो शीर्ष पर काबिज रियान आर्मर और विंदहम क्लार्क से चार शॉट पीछे हैं.

Golf: Anirban lahiri is on 12th position, Atwal out
Golf: Anirban lahiri is on 12th position, Atwal out
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: तेज हवाओं के बीच बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के अनिर्बान लाहिड़ी एक अंडर 70 का स्कोर करके बरमूडा गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए.

लाहिड़ी ने पहले दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया था.

उनका कुल स्कोर 4 अंडर 138 है और वो शीर्ष पर काबिज रियान आर्मर और विंदहम क्लार्क से चार शॉट पीछे हैं.

Golf: Anirban lahiri is on 12th position, Atwal out
अनिर्बान लाहिड़ी

अर्जुन अटवाल ने 7 बर्डी जरूर लगाए लेकिन छह बोगी भी किए और वो कट में प्रवेश नहीं कर सके.

वहीं दूसरी ओर भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा शुरुआती झटकों से उबरकर पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ पहले साइप्रस ओपन में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

नवंबर 2019 के बाद ये उनका सर्वश्रेष्ठ राउंड रहा. उन्होंने नवंबर 2019 में टर्कीश एयरलाइंस ओपन में आखिरी दिन 64 का स्कोर करके सातवां स्थान हासिल किया था.

शुभंकर शीर्ष पर काबिज जैमी डोनाल्डसन से दो शॉट पीछे हैं.

भारत के एस एस पी चौरसिया एक अंडर के स्कोर के बाद कट से बाहर रहेंगे.

नई दिल्ली: तेज हवाओं के बीच बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत के अनिर्बान लाहिड़ी एक अंडर 70 का स्कोर करके बरमूडा गोल्फ चैम्पियनशिप में संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए.

लाहिड़ी ने पहले दिन तीन अंडर 68 का स्कोर किया था.

उनका कुल स्कोर 4 अंडर 138 है और वो शीर्ष पर काबिज रियान आर्मर और विंदहम क्लार्क से चार शॉट पीछे हैं.

Golf: Anirban lahiri is on 12th position, Atwal out
अनिर्बान लाहिड़ी

अर्जुन अटवाल ने 7 बर्डी जरूर लगाए लेकिन छह बोगी भी किए और वो कट में प्रवेश नहीं कर सके.

वहीं दूसरी ओर भारत के अनुभवी गोल्फर शुभंकर शर्मा शुरुआती झटकों से उबरकर पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ पहले साइप्रस ओपन में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

नवंबर 2019 के बाद ये उनका सर्वश्रेष्ठ राउंड रहा. उन्होंने नवंबर 2019 में टर्कीश एयरलाइंस ओपन में आखिरी दिन 64 का स्कोर करके सातवां स्थान हासिल किया था.

शुभंकर शीर्ष पर काबिज जैमी डोनाल्डसन से दो शॉट पीछे हैं.

भारत के एस एस पी चौरसिया एक अंडर के स्कोर के बाद कट से बाहर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.