ETV Bharat / sports

विश्व कप से पहले माराडोना के सम्मान में बनेगा ‘फ्लाइंग म्यूजियम’ - महान फुटबॉल खिलाड़ी

अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का 2020 में 60 साल की उम्र में मस्तिष्क की सर्जरी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

football  football news  sports news in hindi  Flying Museum  honor of Maradona  World Cup  डिएगो माराडोना  फ्लाइंग म्यूजियम  महान फुटबॉल खिलाड़ी  अर्जेन्टीना
Diego maradona
author img

By

Published : May 27, 2022, 12:46 PM IST

ब्यूनर्स आयर्स: अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के सम्मान में जल्द ही आसमान में ‘फ्लाइंग म्यूजियम’ (उड़ता हुआ संग्रहालय) उड़ता हुए नजर आएगा.

बुधवार रात ‘टेंगो डी10एस’ विमान को पेश किया गया जो अर्जेन्टीना में विभिन्न स्थलों पर जाएगा और माराडोना के प्रशंसकों को मैदान पर आने के लिए प्रेरित करेगा. माराडोना का 2020 में 60 साल की उम्र में मस्तिष्क की सर्जरी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

विमान के बाहरी हिस्से में माराडोना की तस्वीरें लगाई गई. इसमें 1986 की वह तस्वीर भी है जिसमें माराडोना अर्जेन्टीना की जर्सी पहने हुए हैं और विश्व कप ट्रॉफी को चूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्ले कोर्ट किंग नडाल ने दर्ज की 300वीं ग्रैंड स्लैम जीत

यह विमान बार्सिलोना और नेपल्स भी जाएगा जहां माराडोना की अगुआई में नेपोली ने 1987 और 1990 में अपने अब तक के दोनों इटली के लीग खिताब जीते. विमान का अंतिम पड़ाव कतर होगा जिसे इस साल विश्व कप की मेजबानी करनी है.

इंग्लैंड के प्रशंसक हालांकि विमान में बने इस संग्रहालय को नहीं देखना चाहेंगे क्योंकि इसमें 1986 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ माराडोना के दो गोल की तस्वीर भी है जिसमें विवादास्पद ‘हैंड आफ गॉड’ गोल भी शामिल है. विमान के अंदर माराडोना से जुड़ी चीजें रखी गई है.

ब्यूनर्स आयर्स: अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के सम्मान में जल्द ही आसमान में ‘फ्लाइंग म्यूजियम’ (उड़ता हुआ संग्रहालय) उड़ता हुए नजर आएगा.

बुधवार रात ‘टेंगो डी10एस’ विमान को पेश किया गया जो अर्जेन्टीना में विभिन्न स्थलों पर जाएगा और माराडोना के प्रशंसकों को मैदान पर आने के लिए प्रेरित करेगा. माराडोना का 2020 में 60 साल की उम्र में मस्तिष्क की सर्जरी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

विमान के बाहरी हिस्से में माराडोना की तस्वीरें लगाई गई. इसमें 1986 की वह तस्वीर भी है जिसमें माराडोना अर्जेन्टीना की जर्सी पहने हुए हैं और विश्व कप ट्रॉफी को चूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्ले कोर्ट किंग नडाल ने दर्ज की 300वीं ग्रैंड स्लैम जीत

यह विमान बार्सिलोना और नेपल्स भी जाएगा जहां माराडोना की अगुआई में नेपोली ने 1987 और 1990 में अपने अब तक के दोनों इटली के लीग खिताब जीते. विमान का अंतिम पड़ाव कतर होगा जिसे इस साल विश्व कप की मेजबानी करनी है.

इंग्लैंड के प्रशंसक हालांकि विमान में बने इस संग्रहालय को नहीं देखना चाहेंगे क्योंकि इसमें 1986 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ माराडोना के दो गोल की तस्वीर भी है जिसमें विवादास्पद ‘हैंड आफ गॉड’ गोल भी शामिल है. विमान के अंदर माराडोना से जुड़ी चीजें रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.