ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : स्विट्जरलैंड सर्बिया को हराकर नॉकआउट में, कैमरून ब्राजील से जीत कर बाहर - स्विट्जरलैंड बनाम सर्बिया

फीफा विश्व कप में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है. वहीं, कैमरून ब्राजील (Cameroon vs Brazil) को 1-0 से हराकर राउंड 16 से बाहर हो गया है.

स्विट्जरलैंड सर्बिया को हराकर नॉकआउट में, कैमरून ब्राजील से जीत कर बाहर
फीफा विश्व कप
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:29 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 9:21 AM IST

दोहाः कतर (Qatar) में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के ग्रुप जी में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया (Switzerland vs Serbia) को 3-2 से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है. स्विट्जरलैंड इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. स्विस टीम ने फीफा विश्व कप में लगातार तीसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई और अब 7 दिसंबर को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पुर्तगाल से उसका मुकाबला होगा.

रेमो फ्रीलर के गोल से मिल स्विट्जरलैंड को जीत

जेरडान शकीरी ने स्विट्जरलैंड को शुरू में ही बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया ने 10 मिनट के भीतर अलेक्सांद्र मित्रोविक और दुसान व्लाहोविक के दो गोल से खेल पलट दिया. हाफ से ठीक पहले, ब्रील एंबोलो ने स्विटजरलैंड को बराबरी पर लाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया. रेमो फ्रीलर ने इसके बाद दूसरे हाफ में गोल कर स्विट्जरलैंड को फिर से एक गोल की बढ़त दिला दी. इस बढ़त से सर्बिया तोड़ नहीं पाई और हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- KOREA REPUBLIC VS PORTUGAL : बड़ा उलटफेर, दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को हराकर नॉकआउट में बनाई जगह

कैमरून हआ बाहर

वहीं, कैमरून ब्राजील (Cameroon vs Brazil) को 1-0 से हराकर राउंड 16 से बाहर हो गया है. अतिरिक्त समय के दूसरे मिनट में विंसेंट अबूबकर के गोल ने कैमरून को बढ़त दिलाई, जिससे उन्हें जीत मिली. कैमरून विश्व कप में ब्राजील के खिलाफ जीत हासिल करने वाला पहली अफ्रीकी देश बन गया है. कैमरून नॉकआउट में नहीं जा सका, क्योंकि स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हरा दिया जिसके परिणामस्वरूप ब्राजील ग्रुप में छह प्वाइंट के साथ शीर्ष पर आ गया और स्विस टीम दूसरे स्थान पर आ गई.

दोहाः कतर (Qatar) में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के ग्रुप जी में स्विट्जरलैंड ने सर्बिया (Switzerland vs Serbia) को 3-2 से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली है. स्विट्जरलैंड इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. स्विस टीम ने फीफा विश्व कप में लगातार तीसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई और अब 7 दिसंबर को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पुर्तगाल से उसका मुकाबला होगा.

रेमो फ्रीलर के गोल से मिल स्विट्जरलैंड को जीत

जेरडान शकीरी ने स्विट्जरलैंड को शुरू में ही बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया ने 10 मिनट के भीतर अलेक्सांद्र मित्रोविक और दुसान व्लाहोविक के दो गोल से खेल पलट दिया. हाफ से ठीक पहले, ब्रील एंबोलो ने स्विटजरलैंड को बराबरी पर लाकर मैच को एक नया मोड़ दे दिया. रेमो फ्रीलर ने इसके बाद दूसरे हाफ में गोल कर स्विट्जरलैंड को फिर से एक गोल की बढ़त दिला दी. इस बढ़त से सर्बिया तोड़ नहीं पाई और हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- KOREA REPUBLIC VS PORTUGAL : बड़ा उलटफेर, दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को हराकर नॉकआउट में बनाई जगह

कैमरून हआ बाहर

वहीं, कैमरून ब्राजील (Cameroon vs Brazil) को 1-0 से हराकर राउंड 16 से बाहर हो गया है. अतिरिक्त समय के दूसरे मिनट में विंसेंट अबूबकर के गोल ने कैमरून को बढ़त दिलाई, जिससे उन्हें जीत मिली. कैमरून विश्व कप में ब्राजील के खिलाफ जीत हासिल करने वाला पहली अफ्रीकी देश बन गया है. कैमरून नॉकआउट में नहीं जा सका, क्योंकि स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को हरा दिया जिसके परिणामस्वरूप ब्राजील ग्रुप में छह प्वाइंट के साथ शीर्ष पर आ गया और स्विस टीम दूसरे स्थान पर आ गई.

Last Updated : Dec 3, 2022, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.