ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में सेनेगल को हराया, 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

फीफा विश्व कप में इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उसका अगला मुकाबला फ्रांस से होगा.

इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है
फीफा विश्व कप
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 6:19 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:52 AM IST

दोहा: कतर में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) मे इंग्लैंड ने राउंड 16 में सेनेगल (Senegal) को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ इंग्लैंड (England) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन फ्रांस के साथ 11 दिसंबर को होगा. इंग्लैंड के जॉर्डन हेंडरसन (Jordan Henderson) और कप्तान हैरी केन (Harry Kane) ने हाफटाइम से कुछ देर पहले दो गोल करके 2-0 की बढ़त ली थी. दूसरे हाफ में बुकायो साका ने तीसरा गोल किया, जिसके चलते इंग्लैंड 3 गोल से जीती.

विश्व कप में इंग्लैंड के 12 गोल दागे

पहले हाफ के अंतिम शॉट में, केन ने गोलकीपर एडुआर्ड मेंडी को पीछे छोड़ते हुए एक भयंकर शॉट लगाया, जिससे वह इंग्लैंड के लिए वेन रूनी के 53 गोलों की संख्या से एक गोल पीछे हो गए. हाफटाइम में सेनेगल के प्रबंधक रिगोबर्ट सॉन्ग ने कुछ प्रतिस्थापन किए, लेकिन उनका कोई लाभ नहीं मिला. वहीं 57वें मिनट में बुकायो साका तीसरा गोल दाग दिया. साका के गोल के साथ इंग्लैंड के विश्व कप में 12 गोल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- FRANCE VS POLAND : मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया, नौवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

10वीं बार क्वार्टर में इंग्लैंड

इंग्लैंड 2018 में रूस में हुए विश्व कप में चौथे स्थान पर रहा था. इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था. क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस से होगा. फ्रांस ने तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराया था. दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं और उनकी असली टेस्ट क्वार्टर फाइनल में होगा.

दोहा: कतर में चल रहे 22वें फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) मे इंग्लैंड ने राउंड 16 में सेनेगल (Senegal) को 3-0 से हराया. इस जीत के साथ इंग्लैंड (England) ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन फ्रांस के साथ 11 दिसंबर को होगा. इंग्लैंड के जॉर्डन हेंडरसन (Jordan Henderson) और कप्तान हैरी केन (Harry Kane) ने हाफटाइम से कुछ देर पहले दो गोल करके 2-0 की बढ़त ली थी. दूसरे हाफ में बुकायो साका ने तीसरा गोल किया, जिसके चलते इंग्लैंड 3 गोल से जीती.

विश्व कप में इंग्लैंड के 12 गोल दागे

पहले हाफ के अंतिम शॉट में, केन ने गोलकीपर एडुआर्ड मेंडी को पीछे छोड़ते हुए एक भयंकर शॉट लगाया, जिससे वह इंग्लैंड के लिए वेन रूनी के 53 गोलों की संख्या से एक गोल पीछे हो गए. हाफटाइम में सेनेगल के प्रबंधक रिगोबर्ट सॉन्ग ने कुछ प्रतिस्थापन किए, लेकिन उनका कोई लाभ नहीं मिला. वहीं 57वें मिनट में बुकायो साका तीसरा गोल दाग दिया. साका के गोल के साथ इंग्लैंड के विश्व कप में 12 गोल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- FRANCE VS POLAND : मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया, नौवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

10वीं बार क्वार्टर में इंग्लैंड

इंग्लैंड 2018 में रूस में हुए विश्व कप में चौथे स्थान पर रहा था. इंग्लैंड इससे पहले 1954, 1962, 1966, 1970, 1986, 1990, 2002, 2006 और 2018 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था. क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस से होगा. फ्रांस ने तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में पोलैंड को 3-1 से हराया था. दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं और उनकी असली टेस्ट क्वार्टर फाइनल में होगा.

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.