ETV Bharat / sports

फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में वापसी के बाद दर्ज की गई ये 5 बड़ी जीत - FIFA World Cup 2022 Match Today

फुटबॉल के इतिहास में ऐसे कई शानदार मुकाबले खेले गए जो लम्बे समय तक लाइमलाइट में बने रहे. लेकिन फुटबॉल विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी वापसी वाले मैच कौन से थे? तो आइए डालते हैं इन मुकाबलों पर एक नजर...

FIFA world cup 2022  Top 5 greatest comebacks in FIFA World Cup history  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप  FIFA world cup  फुटबॉल विश्व कप  FIFA World Cup 2022 news  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  FIFA World Cup 2022 Match Today  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच आज
FIFA world cup 2022
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 7:48 PM IST

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) का रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर से कतर में हुआ, जबकि खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 32 टीमों के बीच ग्रुप दौर के आखिरी मुकाबले खेले जा रहें है.

फुटबॉल के इतिहास में ऐसे कई शानदार मुकाबले खेले गए जो लम्बे समय तक लाइमलाइट में बने रहे. लेकिन फुटबॉल विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी वापसी वाले मैच कौन से थे? तो आइए डालते हैं इन मुकाबलों पर एक नजर...

सऊदी अरब बनाम अर्जेंटीना 2-1, फीफा विश्व कप 2022
फीफा वर्ल्ड कप 2022के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना की टीम को वर्ल्ड रैंकिंग में 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। 10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त लेने के बावजूद टीम मैच नहीं जीत सकी. वहीं मैच में शानदार वापसी करते हुए सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया. इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी.

जापान बनाम स्पेन 2-1, फीफा विश्व कप 2022
जापान ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फीफा विश्व कप 2022के ग्रुप ई मैच में स्पेन पर 2-1 की जीत से राउंड 16 के लिए क्वॉलिफाई किया. जापान ने गुरुवार को देर रात हुए मैच में दूसरे हाफ के शुरू में दो दागकर यूरोप की मजबूत टीम को हरा दिया और लगातार दूसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई. 2010 की चैम्पियन स्पेन के लिए अलवारो मोराटा ने 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी. लेकिन हाफ टाइम के बाद जापान के लिए रित्सु दोआन ने बाएं पैर से बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट से 48वें मिनट में गोल दागा और तीन मिनट बाद टनाका ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया जो निर्णायक गोल रहा.

FIFA world cup 2022  Top 5 greatest comebacks in FIFA World Cup history  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप  FIFA world cup  फुटबॉल विश्व कप  FIFA World Cup 2022 news  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  FIFA World Cup 2022 Match Today  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच आज
जापान बनाम स्पेन मैच

जापान बनाम जर्मनी 2-1, फीफा विश्व कप 2022
इस मुकाबले के पहले हाफ तक जर्मनी 1-0 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने बाजी पलट दी. जापान ने 75वें मिनट में अपना पहला गोल किया. जापान के लिए यह गोल सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए रित्सु दोआन ने किया. वह 4 मिनट पहले ही मैदान पर आए थे. इसके बाद जापान ने 83वें मिनट पर दूसरा गोल दाग कर सबको चौंका दिया. जापान के लिए यह गोल तकुमा असानो ने किया और टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. इसके बाद जर्मनी कोई गोल नहीं कर पाई और जापान की टीम ने 2-1 से मुकाबला जीत इतिहास रच दिया.

ब्राजील बनाम इंग्लैंड 2-1, फीफा विश्व कप 2002 क्वार्टर फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप 2002 के क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ब्राजील ने शानदार खेल दिखाया था. इस मैच में युवा खिलाड़ी माइकल ओवेन ने 23वें मिनट में इंग्लैंड को बढ़त दिला दी थी. इस रोमांचक मुकाबले में ब्राजील के रिवाल्डो ने 47वें मिनट (45+2 मिनट) में गोल कर टीम की वापसी कराई. उसके बाद 50वें मिनट में रोनाल्डिन्हो ने गोल कर ब्राजील की जीत सुनिश्चित कर दी. रोनाल्डिन्हो ने यह गोल मैच के दौरान फ्री किक पर 40 गज की दूरी से अपने दायें पैर से किया था और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

FIFA world cup 2022  Top 5 greatest comebacks in FIFA World Cup history  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप  FIFA world cup  फुटबॉल विश्व कप  FIFA World Cup 2022 news  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  FIFA World Cup 2022 Match Today  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच आज
ब्राजील बनाम इंग्लैंड मैच

इंग्लैंड बनाम कैमरून 3-2, विश्व कप 1990 क्वार्टर फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप 1990 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और कैमरून आमने-सामने थे. इस मैच में डेविड प्लाट ने 26वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई थी. इसके बाद कैमरून के इमैनुएल कुंडे (63वें मिनट) और यूजीन एकेके (65वें मिनट) ने गोल किया और टीम को 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन फिर मैच के 83वें मिनट में गैरी लाइनकर ने गोल कर इंग्लैंड को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद फिर गैरी लाइनकर इंजुरी टाइम (105वें मिनट) में पेनल्टी पर गोल कर इंग्लैंड को जीत दिला दिए

यह भी पढ़ें : FIFA WORLD CUP 2022 : घाना और उरूग्वे 2010 के विवादास्पद मुकाबले के बाद एक बार फिर विश्व कप में भिड़ेंगे

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA world cup 2022) का रोमांच चरम पर है. टूर्नामेंट का आगाज 20 नवंबर से कतर में हुआ, जबकि खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 32 टीमों के बीच ग्रुप दौर के आखिरी मुकाबले खेले जा रहें है.

फुटबॉल के इतिहास में ऐसे कई शानदार मुकाबले खेले गए जो लम्बे समय तक लाइमलाइट में बने रहे. लेकिन फुटबॉल विश्व कप इतिहास में सबसे बड़ी वापसी वाले मैच कौन से थे? तो आइए डालते हैं इन मुकाबलों पर एक नजर...

सऊदी अरब बनाम अर्जेंटीना 2-1, फीफा विश्व कप 2022
फीफा वर्ल्ड कप 2022के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना की टीम को वर्ल्ड रैंकिंग में 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने 2-1 से हरा दिया। 10वें मिनट में कप्तान लियोनल मेसी के गोल से बढ़त लेने के बावजूद टीम मैच नहीं जीत सकी. वहीं मैच में शानदार वापसी करते हुए सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया. इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी.

जापान बनाम स्पेन 2-1, फीफा विश्व कप 2022
जापान ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फीफा विश्व कप 2022के ग्रुप ई मैच में स्पेन पर 2-1 की जीत से राउंड 16 के लिए क्वॉलिफाई किया. जापान ने गुरुवार को देर रात हुए मैच में दूसरे हाफ के शुरू में दो दागकर यूरोप की मजबूत टीम को हरा दिया और लगातार दूसरी बार नॉकआउट चरण में जगह बनाई. 2010 की चैम्पियन स्पेन के लिए अलवारो मोराटा ने 11वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी. लेकिन हाफ टाइम के बाद जापान के लिए रित्सु दोआन ने बाएं पैर से बॉक्स के बाहर से लगाए गए शॉट से 48वें मिनट में गोल दागा और तीन मिनट बाद टनाका ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया जो निर्णायक गोल रहा.

FIFA world cup 2022  Top 5 greatest comebacks in FIFA World Cup history  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप  FIFA world cup  फुटबॉल विश्व कप  FIFA World Cup 2022 news  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  FIFA World Cup 2022 Match Today  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच आज
जापान बनाम स्पेन मैच

जापान बनाम जर्मनी 2-1, फीफा विश्व कप 2022
इस मुकाबले के पहले हाफ तक जर्मनी 1-0 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ में जापान ने बाजी पलट दी. जापान ने 75वें मिनट में अपना पहला गोल किया. जापान के लिए यह गोल सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान में आए रित्सु दोआन ने किया. वह 4 मिनट पहले ही मैदान पर आए थे. इसके बाद जापान ने 83वें मिनट पर दूसरा गोल दाग कर सबको चौंका दिया. जापान के लिए यह गोल तकुमा असानो ने किया और टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी. इसके बाद जर्मनी कोई गोल नहीं कर पाई और जापान की टीम ने 2-1 से मुकाबला जीत इतिहास रच दिया.

ब्राजील बनाम इंग्लैंड 2-1, फीफा विश्व कप 2002 क्वार्टर फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप 2002 के क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ब्राजील ने शानदार खेल दिखाया था. इस मैच में युवा खिलाड़ी माइकल ओवेन ने 23वें मिनट में इंग्लैंड को बढ़त दिला दी थी. इस रोमांचक मुकाबले में ब्राजील के रिवाल्डो ने 47वें मिनट (45+2 मिनट) में गोल कर टीम की वापसी कराई. उसके बाद 50वें मिनट में रोनाल्डिन्हो ने गोल कर ब्राजील की जीत सुनिश्चित कर दी. रोनाल्डिन्हो ने यह गोल मैच के दौरान फ्री किक पर 40 गज की दूरी से अपने दायें पैर से किया था और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

FIFA world cup 2022  Top 5 greatest comebacks in FIFA World Cup history  फीफा वर्ल्ड कप 2022  फीफा वर्ल्ड कप  FIFA world cup  फुटबॉल विश्व कप  FIFA World Cup 2022 news  फीफा वर्ल्ड कप 2022 की खबर  FIFA World Cup 2022 Match Today  फीफा वर्ल्ड कप 2022 का मैच आज
ब्राजील बनाम इंग्लैंड मैच

इंग्लैंड बनाम कैमरून 3-2, विश्व कप 1990 क्वार्टर फाइनल
फीफा वर्ल्ड कप 1990 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और कैमरून आमने-सामने थे. इस मैच में डेविड प्लाट ने 26वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई थी. इसके बाद कैमरून के इमैनुएल कुंडे (63वें मिनट) और यूजीन एकेके (65वें मिनट) ने गोल किया और टीम को 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन फिर मैच के 83वें मिनट में गैरी लाइनकर ने गोल कर इंग्लैंड को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद फिर गैरी लाइनकर इंजुरी टाइम (105वें मिनट) में पेनल्टी पर गोल कर इंग्लैंड को जीत दिला दिए

यह भी पढ़ें : FIFA WORLD CUP 2022 : घाना और उरूग्वे 2010 के विवादास्पद मुकाबले के बाद एक बार फिर विश्व कप में भिड़ेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.