दोहा : फीफा विश्व कप 2022 में अंतिम 16 का प्री क्वार्टर फाइनल दौर चल रहा है. इसमें जीतने वीले 8 टीमें क्वार्टल फाइनल में प्रवेश करेंगी. आज मंगलवार को मोरक्को का सामना स्पेन से होगा, जबकि पुर्तगाल स्विट्जरलैंड से भिड़ेगा. ऐसे में कतर में होने वाले विश्व कप में चार टीमों के अंदर खास तरह की हलचल चल रही है. आज के मैच में कई नयी चीजें देखने को मिल सकती हैं.
फीफा वर्ल्ड कप के 55वें मैच में मंगलवार की रात 08:30 बजे मोरक्को की टीम स्पेन को टक्कर देगी. यह मुकाबला एजुकेशन सिटी स्टेडियम, अल रेयान में खेला जाएगा, जबकि फीफा विश्वकप का 56वां मैच पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड होगा. यह मैच देर रात 12:30 पर लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेला जाएगा.
1. स्पेन से योजना में कोई बदलाव नहीं
जापानी खिलाड़ियों ने ग्रुप ई के आखिरी मैच में स्पेन की लय को बाधित करने में सफलता हासिल की थी. फिर भी स्पेनिश से किसी भी योजना में बदलाव की उम्मीद नहीं है. ये अपने पासिंग गेम के लिए सटीक रणनीति पर कायम रहेंगे. फेरन टॉरेस, आयमेरिक लापोर्टे और जोर्डी अल्बा को जापान के साथ खेले गए मैच की तुलना में अधिक एक्टिव रहने की जरूरत है, लेकिन स्पेनिश अपने खेलने के तरीके को मौलिक रूप से बदलने के पक्ष में नहीं दिखायी दे रहे हैं. हो सकता है कि अनु फती आज के मैच में बड़ी जिम्मेदारी निभाएं. इस विश्व कप में स्पेन की टीम ने अपनी खास पहचान बना रखी है. कहा जा रहा है कि स्पेनिश खिलाड़ी झटके के बाद बदलने वाले नहीं हैं.
2. मोरक्को निडर होकर खेलेगा
मोरक्को ने देखा है कि कैसे जापानी खिलाड़ियों दबाव बनाकर स्पेन को 2-1 से हराया था. इसलिए मोरक्को भी सही समय पर गियर बढ़ाकर स्पेन को हराने की कोशिश में होगी. मोरक्कों के कोच वालिद रेगरागुई को भरोसा होगा कि उनके खिलाड़ी स्पेन को परेशान कर सकते हैं. कोस्टा रिका के खिलाफ अपने सात गोल के बावजूद, स्पेन को जर्मनी के साथ 1-1 का ड्रा खेलना पड़ा था. मोरक्को ने क्रोएशिया के साथ गोलरहित ड्रा खेलने के बाद मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराया. फिर मोरक्को ने कनाडा को 2-1 से हराकर खुद को अजेय रखा है. टूर्नामेंट में केवल एक गोल उसके खिलाफ हुआ है. जबकि उसने 4 गोल दागे हैं. ऐसी स्थिति में मोरक्को ने खुद को बेहतर साबित किया है. यदि उनके शानदार डिफेंडर को आगे बढ़ने की गति के साथ खेले तो स्पेन को हराना मुश्किल नहीं होगा. मोरक्को के पास एक मिश्रित टीम है, जो स्पेन को टक्कर दे सकती है.
3. रोनाल्डो के बाहर होने का खतरा
स्विट्जरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में सबकी निगाहें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रहेंगी. पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस स्विट्जरलैंड के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बाहर नहीं रखने की बात सोच रहे होंगे. लेकिन अगर कुछ कारणों से ऐसा करना पड़ा तो आज का मैच रोनाल्डो मिस कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की उम्र उनका साथ नहीं दे रही है. काफी आसानी से उनकी तेजी कम होती देखी जा सकती है. अब वह स्ट्राइकर के रूप में इतने बेहतर नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. कहा जा रहा है कि सैंटोस रॉक-सॉलिड स्विस डिफेंस के खिलाफ आंद्रे सिल्वा या राफेल लीओ की तेजी पर भरोसा कर सकते हैं.
4. स्विट्जरलैंड के पास अच्छा मौका
स्विट्जरलैंड एक ऐसी टीम है जो पहले भी बड़े टूर्नामेंटों के अंतिम 16 में जगह बनाती रही है और उसके पास रविवार को पुर्तगाल को हराने का अच्छा मौका है. देखना है कि वह कोई कमाल दिखा पाती है या पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस की रणनीति में फंस जाती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप