ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण मोनाको ग्रां प्री रेस हुई रद - कोरोनावायरस

फॉर्मूला-1 की सबसे बड़ी रेसों में से एक मोनाको ग्रां प्री को कोरोनावायरस के कारण रद कर दिया गया है. ये रेस 1955 से 21 से 24 मई के बीच होती आ रही है.

Monaco Grand Prix cancelled
Monaco Grand Prix cancelled
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 3:19 PM IST

मोनाको : कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने के कारण गुरूवार को डच और स्पेनिश ग्रां प्री को पहले ही स्थागित कर दिया गया है, लेकिन ऑटोमोबाइल क्लब दे मोनाको (एसीएम) ने गुरुवार को कहा कि यह रेस भी रद कर दी गई है.

देखिए वीडियो

इन टीमों के हिस्सा लेने पर था संशय

डच ग्रां प्री 1985 के बाद से पहली बार कैलेंडर में लौटी थी. यह रेस एक से तीन मई के बीच जांडवोर्ट में होनी थी इसके बाद स्पेनिश ग्रां प्री होनी थी.

एसीएम ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण फ्रांस और इटली में बंद होने के कारण टीमों के हिस्सा लेने पर अनिश्चित्ता थी और इसलिए स्थिति सही नहीं थी.

Monaco Grand Prix cancelled
कोरोनावायरस के कारण ये रेस हुए रद/स्थगित

पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में आया खेल जगत, ट्वीट कर लोगों से की अपील

अधिकारी ने कहा, "किसी भी स्थिति में यह संभव नहीं है कि साल के अंत में इस तरह के टूर्नामेंट्स को आयोजित किया जाए." इससे पहले, बहरीन वियतनाम और ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री के साथ-साथ ले मैंस को भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था.

मोनाको : कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में फैलने के कारण गुरूवार को डच और स्पेनिश ग्रां प्री को पहले ही स्थागित कर दिया गया है, लेकिन ऑटोमोबाइल क्लब दे मोनाको (एसीएम) ने गुरुवार को कहा कि यह रेस भी रद कर दी गई है.

देखिए वीडियो

इन टीमों के हिस्सा लेने पर था संशय

डच ग्रां प्री 1985 के बाद से पहली बार कैलेंडर में लौटी थी. यह रेस एक से तीन मई के बीच जांडवोर्ट में होनी थी इसके बाद स्पेनिश ग्रां प्री होनी थी.

एसीएम ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण फ्रांस और इटली में बंद होने के कारण टीमों के हिस्सा लेने पर अनिश्चित्ता थी और इसलिए स्थिति सही नहीं थी.

Monaco Grand Prix cancelled
कोरोनावायरस के कारण ये रेस हुए रद/स्थगित

पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में आया खेल जगत, ट्वीट कर लोगों से की अपील

अधिकारी ने कहा, "किसी भी स्थिति में यह संभव नहीं है कि साल के अंत में इस तरह के टूर्नामेंट्स को आयोजित किया जाए." इससे पहले, बहरीन वियतनाम और ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री के साथ-साथ ले मैंस को भी कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.