ETV Bharat / sports

Euro 2024 Qualifiers : फ्रांस ने नीदरलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता

France beat Netherlands : यूरो 2024 क्वालीफायर्स में फ्रांस ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 4-0 से मात दे दी है. वहीं, बेल्जियम ने स्वीडन को 3-0 से हराया है.

Euro 2024 Qualifiers
यूरो 2024 क्वालीफायर्स
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 10:16 AM IST

नई दिल्ली : विश्व कप उपविजेता फ्रांस ने यूरो 2024 क्वालीफायर्स में अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 4-0 से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में बेल्जियम ने रोमेलू लुकाकू की हैट्रिक की बदौलत स्वीडन को 3-0 से मात दे दी है. मैच के पहले नीदरलैंड के पांच खिलाड़ियों को फ्लू वायरस से पीड़ित होने पर घर भेज दिया गया था. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार किलियन एमबापे ने पहली बार फ्रांस की नेशनल टीम की कप्तानी संभाली है.

एन्टोयन ग्रीजमैन ने दो मिनट बाद ही फ्रांस का खाता खोल दिया. 6 मिनट बाद डिफेंडर डायोट उपमेकानो ने दूसरा गोल दाग दिया. वहीं, एमबापे ने 21वें मिनट में स्कोर 3-0 पहुंचा पर दिया था. लास्ट टाइम में एमबापे ने फ्रांस का चौथा गोल दागा और फ्रांस की ऑल टाइम स्कोरिंग लिस्ट में 38 गोल के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए. ग्रुप बी के अन्य मुकाबले में जिब्राल्टर को यूनान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.

बेल्जियम ने लुकाकू की हैट्रिक से अपना मुकाबला स्वीडन से आसानी से जीत लिया. लेकिन ऑस्ट्रिया के अजरबैजान को 4-1 से हराने के कारण ग्रुप तालिका में बेल्जियम दूसरे नंबर पर आ गया है. चेक गणराज्य ने ग्रुप ई में पोलैंड को 3-1 से हराया, जबकि मोल्दोवा और फरोए आईलैंड ने 1-1 का ड्रा मैच खेला. ग्रुप जी में बुल्गारिया को मोंटेनेग्रो से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सर्बिया ने लिथुआनिया को 2-0 से हरा दिया.

नई दिल्ली : विश्व कप उपविजेता फ्रांस ने यूरो 2024 क्वालीफायर्स में अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 4-0 से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में बेल्जियम ने रोमेलू लुकाकू की हैट्रिक की बदौलत स्वीडन को 3-0 से मात दे दी है. मैच के पहले नीदरलैंड के पांच खिलाड़ियों को फ्लू वायरस से पीड़ित होने पर घर भेज दिया गया था. शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार किलियन एमबापे ने पहली बार फ्रांस की नेशनल टीम की कप्तानी संभाली है.

एन्टोयन ग्रीजमैन ने दो मिनट बाद ही फ्रांस का खाता खोल दिया. 6 मिनट बाद डिफेंडर डायोट उपमेकानो ने दूसरा गोल दाग दिया. वहीं, एमबापे ने 21वें मिनट में स्कोर 3-0 पहुंचा पर दिया था. लास्ट टाइम में एमबापे ने फ्रांस का चौथा गोल दागा और फ्रांस की ऑल टाइम स्कोरिंग लिस्ट में 38 गोल के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए. ग्रुप बी के अन्य मुकाबले में जिब्राल्टर को यूनान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.

बेल्जियम ने लुकाकू की हैट्रिक से अपना मुकाबला स्वीडन से आसानी से जीत लिया. लेकिन ऑस्ट्रिया के अजरबैजान को 4-1 से हराने के कारण ग्रुप तालिका में बेल्जियम दूसरे नंबर पर आ गया है. चेक गणराज्य ने ग्रुप ई में पोलैंड को 3-1 से हराया, जबकि मोल्दोवा और फरोए आईलैंड ने 1-1 का ड्रा मैच खेला. ग्रुप जी में बुल्गारिया को मोंटेनेग्रो से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि सर्बिया ने लिथुआनिया को 2-0 से हरा दिया.

(आईएएनएस)

पढ़ें- Asian Games 2023 : निकहत-लवलीना ने एशियाई खेलों के लिए किया क्वालीफाई, भारत के हाई परफोरमेंस निदेशक बर्नार्ड ने की पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.