पुणे: भारत के तीन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, सौरभ चौधरी और इलावेनिल वलारिवन ने साल के अंत में विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है और अब उनको अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ओर से 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड दिया जाएगा.
आईएसएसएफ ने टॉप रैंक एथलीट के लिए इस साल से इस अवॉर्ड की शुरूआत की है, जो 12 कैटगरी के शीर्ष निशानेबाजों को दिया जाएगा.
जहां दिव्यांश सिंह पंवार ने पुरुषों और इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में तो वहीं सौरभ चौधरी पुरुषों के 10 मीटर एयर पीस्टल इवेंट में शीर्ष पर रहे हैं.
दिव्यांश, सौरभ और इलावेनिल ने जीता 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड - अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ
दिव्यांश सिंह पंवार, सौरभ चौधरी और इलावेनिल वलारिवन को द गोल्डन टारगेट अवॉर्ड दिया जाएगा. आईएसएसएफ ने टॉप रैंक एथलीट को ये अवॉर्ड दिया जाएगा.
पुणे: भारत के तीन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, सौरभ चौधरी और इलावेनिल वलारिवन ने साल के अंत में विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है और अब उनको अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ओर से 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड दिया जाएगा.
आईएसएसएफ ने टॉप रैंक एथलीट के लिए इस साल से इस अवॉर्ड की शुरूआत की है, जो 12 कैटगरी के शीर्ष निशानेबाजों को दिया जाएगा.
जहां दिव्यांश सिंह पंवार ने पुरुषों और इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में तो वहीं सौरभ चौधरी पुरुषों के 10 मीटर एयर पीस्टल इवेंट में शीर्ष पर रहे हैं.
पुणे: भारत के तीन निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, सौरभ चौधरी और इलावेनिल वलारिवन ने साल के अंत में विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है और अब उनको अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ओर से 'द गोल्डन टारगेट' अवॉर्ड दिया जाएगा.
आईएसएसएफ ने टॉप रैंक एथलीट के लिए इस साल से इस अवॉर्ड की शुरूआत की है, जो 12 कैटगरी के शीर्ष निशानेबाजों को दिया जाएगा.
जहां दिव्यांश सिंह पंवार ने पुरुषों और इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में तो वहीं सौरभ चौधरी पुरुषों के 10 मीटर एयर पीस्टल इवेंट में शीर्ष पर रहे हैं.
12 ओलंपिक श्रेणियों में से भारत ने सबसे ज्यादा (तीन) कैटगरी में नंबर-1 स्थान हासिल किया है. इसके बाद चीन और अमेरिका दो-दो कैटगरी में शीर्ष पर हैं.
आपको बता दें कि इलावेनिल ने इसी साल सीनियर कैटगरी में डेब्यू किया था जिसमें वे म्यूनिख में हुए विश्व कप में चौथे स्थान पर रही थी. उन्होंने रियो डि जेनेरो में हुए चौथे विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही पिछले सप्ताह चीन में विश्व कप फाइनल में पोडियम पर शीर्ष स्थान पर रहीं.
17 साल के दिव्यांश ने बीजिंग और म्यूनिख में हुए विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीते, जिसने उन्हें ओलंपिक कोटा भी दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने चीन में विश्व कप फाइनल में पुरुषों की एयर राइफल और मिश्रित एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीत इस साल का अंत किया.
सौरभ चौधरी ने विश्व कप फाइनल में तो व्यक्तिगत पदक नहीं जीता, लेकिन रियो में कांस्य के अलावा, दिल्ली और बीजिंग में दो स्वर्ण पदक जीते थे. दिल्ली में हुए सत्र के पहले विश्व कप में ओलंपिक कोटा जीतने वाले सौरभ ने मनु भाकर के साथ मिश्रित एयर पिस्टल में सभी चार विश्व कप स्वर्ण पदक जीते थे.
Conclusion: