ETV Bharat / sports

जूनियर विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में आठ मुक्केबाज, पदक पक्के किए

जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 2023 के छठे दिन क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के बाद आठ जूनियर मुक्केबाजों ने पदक पक्के कर लिए. पढ़ें पूरी खबर...... ( World junior Championship )

मुक्केबाज
मुक्केबाज
author img

By PTI

Published : Nov 30, 2023, 8:04 PM IST

नयी दिल्ली : आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए. टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की सात जूनियर लड़कियों में से छह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की दो स्वर्ण पदक विजेताओं परी (50 किग्रा) और निधि (66 किग्रा) ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रमश: रोमानिया की म्यूलर मिकाइला और चीनी ताइपे की काओ चुन एइ को 5-0 के समान अंतर से हराया.

पायल (48 किग्रा) ने आयरलैंड की डोहर्टी लॉरेन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की जबकि अमीषा (54 किग्रा) ने भी दक्षिण कोरिया की किम जियाइ के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल कएशियाई जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता नेहा लुंथी (46 किग्रा) ने बेलारूस की हिजोस्काया एनहेलिना की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत दर्ज की.

प्राची (54 किग्रा) को भी कजाखस्तान की सेइतखानकिजिक पेनार के खिलाफ जूझना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद अगले दो दौर में वापसी करते हुए 3-2 के खंडित फैसले में जीत दर्ज की. जॉयश्री देवी (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज रहीं. उन्हें रूस की लियोनोवा किरा के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी.

लड़कों के वर्ग में भारत के चार में से दो मुक्केबाजों ने पदक दौर में जगह बनाई. एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और जतिन (54 किग्रा) ने क्रमश: दक्षिण कोरिया के पार्क डेमहियोन और जॉर्जिया के मुश्कुदियानी डेविच के खिलाफ सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया.

ब्रिजेश टमटा (46 किग्रा) और दिवाश कटारे (50 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पांच जूनियर लड़के और लड़कियां गुरुवार को देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे. सेमीफाइनल दो दिसंबर जबकि फाइनल तीन और चार दिसंबर को होंगे.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा संभालेंगे टी-20 की कमान, वनडे में संजू सैमसन को मिलेगा मौका : रिपोर्ट्स

नयी दिल्ली : आठ भारतीय मुक्केबाजों ने गुरुवार को आर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के छठे दिन सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किए. टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की सात जूनियर लड़कियों में से छह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की दो स्वर्ण पदक विजेताओं परी (50 किग्रा) और निधि (66 किग्रा) ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रमश: रोमानिया की म्यूलर मिकाइला और चीनी ताइपे की काओ चुन एइ को 5-0 के समान अंतर से हराया.

पायल (48 किग्रा) ने आयरलैंड की डोहर्टी लॉरेन के खिलाफ 5-0 की आसान जीत दर्ज की जबकि अमीषा (54 किग्रा) ने भी दक्षिण कोरिया की किम जियाइ के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल कएशियाई जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता नेहा लुंथी (46 किग्रा) ने बेलारूस की हिजोस्काया एनहेलिना की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-1 के खंडित फैसले से जीत दर्ज की.

प्राची (54 किग्रा) को भी कजाखस्तान की सेइतखानकिजिक पेनार के खिलाफ जूझना पड़ा. भारतीय खिलाड़ी ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद अगले दो दौर में वापसी करते हुए 3-2 के खंडित फैसले में जीत दर्ज की. जॉयश्री देवी (60 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज रहीं. उन्हें रूस की लियोनोवा किरा के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी.

लड़कों के वर्ग में भारत के चार में से दो मुक्केबाजों ने पदक दौर में जगह बनाई. एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और जतिन (54 किग्रा) ने क्रमश: दक्षिण कोरिया के पार्क डेमहियोन और जॉर्जिया के मुश्कुदियानी डेविच के खिलाफ सर्वसम्मति से जीत दर्ज करते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया.

ब्रिजेश टमटा (46 किग्रा) और दिवाश कटारे (50 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. पांच जूनियर लड़के और लड़कियां गुरुवार को देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे. सेमीफाइनल दो दिसंबर जबकि फाइनल तीन और चार दिसंबर को होंगे.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा संभालेंगे टी-20 की कमान, वनडे में संजू सैमसन को मिलेगा मौका : रिपोर्ट्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.