नरबर्ग (जर्मनी): मर्सिडीज के चालक लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां आइफेल ग्रां प्री जीतकर फॉर्मूला-1 में सर्वाधिक रेस जीतने के जर्मनी के महान चालक माइकल शूमाकर के 91 रेस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
इस मौके पर शूमाकर के बेटे मिक ने हैमिल्टन को अपने पिता का पुराना हेलमेट भेंट किया.
मर्सिडीज के हैमिल्टन ने इसके साथ ही शुमाकर के रिकॉर्ड सात विश्व खिताब की बराबरी करने की ओर भी कदम बढ़ाए.
हैमिल्टन रेस में दूसरे स्थान पर रहने वाले रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन से 4.5 सेकेंड आगे रहे. हैमिल्टन के टीम साथी मर्सिडीज के वालटेरी बोटास इंजन में खराबी के कारण 19 लैप के बाद रिटायर्ड हो गए.
बोटास ने पोल पोजिशन से रेस की शुरुआत की और 13वें लैप में वह आगे निकल गए. हेमिल्टन ने शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर के सामने यह जीत अपने नाम की.
इस बीच, रेनॉ के डेनियल रिकाडरे ने तीसरा स्थान हासिल किया, जोकि 2018 मोनाको ग्रां प्री के बाद उनका यह पहला पोडियम है. रेनॉ का भी 2016 के बाद से यह पहला पोडियम है.