ETV Bharat / sports

Durand Cup: दिल्ली एफसी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा एफसी गोवा - Sports News in Hindi

एफसी गोवा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली एफसी को 5-1 से हराकर शुक्रवार को 130वें डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

Durand Cup  FC Goa  semi-finals  Delhi FC  Sports News in Hindi  खेल समाचार
Durand Cup
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 10:49 PM IST

कल्याणी: एफसी गोवा ने यहां कल्याणी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली एफसी को 5-1 से हराकर शुक्रवार को 130वें डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

एफसी गोव की ओर से पहले हॉफ में देवेंद्र मुरगाओकर, मुहम्मद नेमिल और ब्रैंडन फर्नाडेज ने गोल किए जबकि दूसरे हॉफ में लिएंडर डी चुन्हा और रोमारियो जेसुराज ने गोल किया. दिल्ली की ओर से एकमात्र गोल निखिल माली ने किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 157 रनों का लक्ष्य

एफसी गोवा की ओर से सबसे पहले 15वें मिनट में देवेंद्र ने गोल किया. यह उनका टूर्नामेंट में चौथा गोल था. इसके तीन मिनट बाद नेमिल ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई.

इसके बाद फर्नाडेस ने गोल कर पहले हॉफ तक गोवा को 3-0 से आगे किया. दूसरे हॉफ में दिल्ली एफसी की टीम नए प्लान के साथ आई और उसने कुछ प्रयास करने की कोशिश लेकिन सफल नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें: देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट मुफलिसी में जीने की मजबूर

हालांकि, 82वें मिनट में निखिल ने दिल्ली की ओर से गोल किया. लेकिन एफसी गोवा की तरफ से लिएंडर ने चौथा और रोमारियो ने पांचवां गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अपना योगदान दिया.

कल्याणी: एफसी गोवा ने यहां कल्याणी स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली एफसी को 5-1 से हराकर शुक्रवार को 130वें डुरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

एफसी गोव की ओर से पहले हॉफ में देवेंद्र मुरगाओकर, मुहम्मद नेमिल और ब्रैंडन फर्नाडेज ने गोल किए जबकि दूसरे हॉफ में लिएंडर डी चुन्हा और रोमारियो जेसुराज ने गोल किया. दिल्ली की ओर से एकमात्र गोल निखिल माली ने किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: बैंगलोर ने चेन्नई को दिया 157 रनों का लक्ष्य

एफसी गोवा की ओर से सबसे पहले 15वें मिनट में देवेंद्र ने गोल किया. यह उनका टूर्नामेंट में चौथा गोल था. इसके तीन मिनट बाद नेमिल ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई.

इसके बाद फर्नाडेस ने गोल कर पहले हॉफ तक गोवा को 3-0 से आगे किया. दूसरे हॉफ में दिल्ली एफसी की टीम नए प्लान के साथ आई और उसने कुछ प्रयास करने की कोशिश लेकिन सफल नहीं हो सके.

यह भी पढ़ें: देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली एथलीट मुफलिसी में जीने की मजबूर

हालांकि, 82वें मिनट में निखिल ने दिल्ली की ओर से गोल किया. लेकिन एफसी गोवा की तरफ से लिएंडर ने चौथा और रोमारियो ने पांचवां गोल कर टीम को बड़ी जीत दिलाने में अपना योगदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.