टोक्यो: 'टोक्यो 2020' की अध्यक्ष शीको हाशिमोतो ने सोमवार को कहा कि वह ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए दर्शकों की ऊपरी संख्या का फैसला अप्रैल महीने के आखिर तक कर लेंगी.
हाशिमोतो ने टोक्यो 2020 कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा, "दर्शकों की ऊपरी सीमा के बारे में हम अप्रैल के अंत तक निर्णय लेंगे. आपातकालीन स्थिति सहित वायरस की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापान सरकार और टोक्यो महानगरीय सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे."
नडाल ने सिटसिपास को हराकर 12वीं बार बार्सीलोना ओपन जीता
हाशिमोतो ने कहा कि उन्हें वायरस के फिर से हो रहे प्रसार के बारे में पता है क्योंकि इसके टोक्यो और तीन अन्य प्रान्तों में आपातकाल घोषित की जा चुकी है. हमारी योजना में वायरस रोधी उपाय होंगे जिससे खेल जारी रखा जा सकेगा.