ETV Bharat / sports

FIFA World Cup : नोरा फतेही और रहमा रियाद सहित कई सेलिब्रिटी बिखेरेंगे समापन समारोह में जलवा - Croatia vs Morocco

फीफा विश्व कप का अंत भी आगाज की तरह शानदार होगा. रविवार को फाइनल मुकाबले से पहले दुनिया के अलग-अलग देशों के सेलिब्रिटी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

नोरा फतेही और रहमा रियाद सहित कईं सेलिब्रिटी बिखेरेंगे समापन समारोह में जलवा
फीफा विश्व कप 2022
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 11:04 AM IST

दोहाः 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का समापन रविवार को होगा. फाइनल मुकाबले से पहले कई सेलिब्रिटी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. टूर्नामेंट में दो मुकाबले बचे हैं जिनमें से एक आज रात को तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को (Croatia vs Morocco) के बीच होगा. फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina) के बीच रविवार रात 8 : 30 बजे लुसैल स्टेडियम में होगा.

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है. फ्रांस अर्जेंटीना को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का सपना देख रहा है. दोनों ही टीमें दो बार विश्व कप जीत चुकी हैं. फाइनल मुकाबले से पहले लुसैल स्टेडियम में ग्लैमर का जलवा बिखरेगा. साउंडट्रैक स्टार डेविडो और आएशा, ओजूना और गिम्स, नोरा फतेही, बल्कीस, रहमा रियाद और मनाल लाइव परफॉर्म देंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

फ्रांस जीता तो बनेगा लगातार दूसरी बार चैंपियन

फ्रांस ने 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराकर खिताब जीता था. इस बार फ्रांस के सामने अर्जेंटीना है. दोनों ही टीमें दो-दो बार विश्व कप जीत चुकी हैं, इसलिए फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

हेड टू हेड

अब तक 12 बार फ्रांस और अर्जेंटीना में टक्कर हुई है. जिसमें अर्जेंटीना ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं फ्रांस ने केवल तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. दोनों का पहला मुकाबला 1930 में विश्व कप में हुआ था. उस मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत लिया था.

दोहाः 22वें फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का समापन रविवार को होगा. फाइनल मुकाबले से पहले कई सेलिब्रिटी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. टूर्नामेंट में दो मुकाबले बचे हैं जिनमें से एक आज रात को तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को (Croatia vs Morocco) के बीच होगा. फाइनल मुकाबला फ्रांस और अर्जेंटीना (France vs Argentina) के बीच रविवार रात 8 : 30 बजे लुसैल स्टेडियम में होगा.

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है. फ्रांस अर्जेंटीना को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का सपना देख रहा है. दोनों ही टीमें दो बार विश्व कप जीत चुकी हैं. फाइनल मुकाबले से पहले लुसैल स्टेडियम में ग्लैमर का जलवा बिखरेगा. साउंडट्रैक स्टार डेविडो और आएशा, ओजूना और गिम्स, नोरा फतेही, बल्कीस, रहमा रियाद और मनाल लाइव परफॉर्म देंगे और दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

फ्रांस जीता तो बनेगा लगातार दूसरी बार चैंपियन

फ्रांस ने 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराकर खिताब जीता था. इस बार फ्रांस के सामने अर्जेंटीना है. दोनों ही टीमें दो-दो बार विश्व कप जीत चुकी हैं, इसलिए फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

हेड टू हेड

अब तक 12 बार फ्रांस और अर्जेंटीना में टक्कर हुई है. जिसमें अर्जेंटीना ने 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं फ्रांस ने केवल तीन मैच जीते हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं. दोनों का पहला मुकाबला 1930 में विश्व कप में हुआ था. उस मैच को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत लिया था.

Last Updated : Dec 18, 2022, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.