बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन शुक्रवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. बर्मिंघम स्टेडियम में सुरक्षा अधिकारियों ने सिक्युरिटी अलर्ट जारी किया. बर्मिंघम में छत में लगे स्पीकर गिरने की वजह से कुश्ती के मैच रोक दिए गए थे.
इस दौरान भारतीय रेसलर भी मौजूद थे. अब ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे शुरू होंगे. भारत के बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ट्वीट किया, हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए खेलों को रोक रहे हैं. अनुमति मिलने के बाद फिर से खेले शुरू होंगे.
-
We're taking a short pause for a safety check and will resume action once we receive the go-ahead. #WrestleBirmingham
— United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We're taking a short pause for a safety check and will resume action once we receive the go-ahead. #WrestleBirmingham
— United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022We're taking a short pause for a safety check and will resume action once we receive the go-ahead. #WrestleBirmingham
— United World Wrestling (@wrestling) August 5, 2022
इससे पहले कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है. बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं. बजरंग ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में नॉरू के लॉवे बिंघम को 4-0 से हराया. वहीं, दीपक ने 86 किलोग्राम भारवर्ग में न्यूजीलैंड के मैथ्यू को 10-0 से हराया.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भाविना ने पदक किया पक्का, कुश्ती में बजरंग और दीपक पूनिया जीते