ETV Bharat / sports

CWG 2022 Table Tennis: शरत तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में, मनिका बत्रा हारी - बर्मिंघम

40 साल के शरत कमल मिश्रित और पुरूष युगल सेमीफाइनल में भी पहुंच गए. पुरुष युगल में साथियान और शरत की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही.

CWG 2022 Table Tennis  Commonwealth Games 2022  achanta sharath kamal  manika batra  अचंत शरत कमल  मनिका बत्रा  बर्मिंघम  राष्ट्रमंडल खेल 2022
Commonwealth Games 2022
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 11:14 AM IST

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टेबल टेनिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वहीं, भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस स्पर्धा में अपने तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, मौजूदा चैम्पियन मनिका बत्रा एकल और मिश्रित युगल मुकाबलों में हार गईं. अब तक राष्ट्रमंडल खेलों ((Commonwealth Games 2022) में दस पदक जीत चुके नौ बार के राष्ट्रीय चैम्पियन शरत कमल ने पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोटायो को 4-2 से हराया. 40 साल के शरत कमल मिश्रित और पुरूष युगल सेमीफाइनल में भी पहुंचे हैं.

श्रीजा अकुला और शरत की मिश्रित जोड़ी क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करने में सफल रही. उन्होंने लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो की स्थानीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. इस जोड़ी ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मलेशिया के लियोन ची फेंग और हो यिंग को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से पराजित किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: दीपक ने भी दिखाया जलवा, पकिस्तान के पहलवान को हराकर अपने नाम किया गोल्ड

पुरुष युगल में साथियान और शरत की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही. भारतीय जोड़ी ने बांग्लादेश के बावम रामिमलियान और रिदॉय मोहुतसिन अहमद की जोड़ी को आसानी से 11-6, 11-1, 11-4 से हराया. क्वार्टर फाइनल में उनके सामने टॉम जार्विस और सैम वॉकर की इंग्लैंड की जोड़ी होगी. वहीं मनिका को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की जियान जेंग ने सीधे गेमों में 12-10, 11-9, 11-4, 11-7 से हराया.

इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग को 11-4 11-8 11-6 12-10 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी. मनिका और जी साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा. पदक की दावेदार भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जावेन चोंग और करेन लिन की जोड़ी से 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 से शिकस्त मिली. मनिका जहां उम्मीदों के दबाव को झेलने में नाकाम रहीं वहीं 24 साल की युवा खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने महिला एकल, मिश्रित युगल और महिला युगल के अंतिम चार में जगह पक्की कर ली.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब कांस्य के लिए खेलेगी

अकुला ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा की मो झांग को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 9-11, 11-4, 6-11, 9-11, 11-5, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की. दिन के अपने शुरुआती मुकाबले में अकुला को वेल्स की चार्लोट कैरी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुश्किल मुकाबले में 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से जीत दर्ज की.

हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के चेम्बर्स डिलन और यान शिन को 11-3, 9-11, 9-11, 7-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की. क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत सिंगापुर के क्लेरेंस चेउ और शाओ फेंग एथन पोहो की जोड़ी से होगी. महिला युगल में अकुला और रीथ टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने अंतिम 32 के मैच में लुसी एलियट और प्लैस्टो रेबेका की स्कॉटलैंड की जोड़ी को 11-4, 11-5, 11-2 से शिकस्त दी. इस बीच, रीथ महिला एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की फेंग तियानवेई से 11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4 से हारकर बाहर हो गईं.

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में टेबल टेनिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वहीं, भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टेनिस स्पर्धा में अपने तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, मौजूदा चैम्पियन मनिका बत्रा एकल और मिश्रित युगल मुकाबलों में हार गईं. अब तक राष्ट्रमंडल खेलों ((Commonwealth Games 2022) में दस पदक जीत चुके नौ बार के राष्ट्रीय चैम्पियन शरत कमल ने पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोटायो को 4-2 से हराया. 40 साल के शरत कमल मिश्रित और पुरूष युगल सेमीफाइनल में भी पहुंचे हैं.

श्रीजा अकुला और शरत की मिश्रित जोड़ी क्वार्टर फाइनल की बाधा पार करने में सफल रही. उन्होंने लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो की स्थानीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-7, 8-11, 11-8, 11-13, 11-9 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. इस जोड़ी ने इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मलेशिया के लियोन ची फेंग और हो यिंग को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से पराजित किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: दीपक ने भी दिखाया जलवा, पकिस्तान के पहलवान को हराकर अपने नाम किया गोल्ड

पुरुष युगल में साथियान और शरत की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही. भारतीय जोड़ी ने बांग्लादेश के बावम रामिमलियान और रिदॉय मोहुतसिन अहमद की जोड़ी को आसानी से 11-6, 11-1, 11-4 से हराया. क्वार्टर फाइनल में उनके सामने टॉम जार्विस और सैम वॉकर की इंग्लैंड की जोड़ी होगी. वहीं मनिका को महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की जियान जेंग ने सीधे गेमों में 12-10, 11-9, 11-4, 11-7 से हराया.

इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जी मिनह्युंग को 11-4 11-8 11-6 12-10 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी. मनिका और जी साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा. पदक की दावेदार भारतीय जोड़ी को मलेशिया की जावेन चोंग और करेन लिन की जोड़ी से 10-12, 11-9, 11-8, 7-11, 7-11 से शिकस्त मिली. मनिका जहां उम्मीदों के दबाव को झेलने में नाकाम रहीं वहीं 24 साल की युवा खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने महिला एकल, मिश्रित युगल और महिला युगल के अंतिम चार में जगह पक्की कर ली.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, अब कांस्य के लिए खेलेगी

अकुला ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा की मो झांग को चुनौतीपूर्ण मुकाबले में दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 9-11, 11-4, 6-11, 9-11, 11-5, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की. दिन के अपने शुरुआती मुकाबले में अकुला को वेल्स की चार्लोट कैरी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इस मुश्किल मुकाबले में 8-11, 11-7, 12-14, 9-11, 11-4, 15-13, 12-10 से जीत दर्ज की.

हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के चेम्बर्स डिलन और यान शिन को 11-3, 9-11, 9-11, 7-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की. क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत सिंगापुर के क्लेरेंस चेउ और शाओ फेंग एथन पोहो की जोड़ी से होगी. महिला युगल में अकुला और रीथ टेनिसन की भारतीय जोड़ी ने अंतिम 32 के मैच में लुसी एलियट और प्लैस्टो रेबेका की स्कॉटलैंड की जोड़ी को 11-4, 11-5, 11-2 से शिकस्त दी. इस बीच, रीथ महिला एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की फेंग तियानवेई से 11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4 से हारकर बाहर हो गईं.

Last Updated : Aug 6, 2022, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.