ETV Bharat / sports

CWG 2022: गोल्ड मेडल के साथ वतन लौटीं मीराबाई चानू, अमृतसर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत - Achinta Sheuli

चानू के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) और अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) भी अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 26 पदक जीत चुका है. इसमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं.

Commonwealth Games 2022  CWG 2022  India in CWG 2022  Mirabai Chanu  Mirabai Chanu warm welcome  राष्ट्रमंडल खेल 2022  मीराबाई चानू  लवप्रीत सिंह  अचिंता शेउली  Achinta Sheuli  Lovepreet Singh
Commonwealth Games 2022
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 12:43 PM IST

बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) शनिवार को स्वदेश लौटी. अमृतसर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मीराबाई चानू ने 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. मीराबाई ने स्नैच में 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया. महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी में वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. वहीं चानू के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) और अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) भी अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे.

  • Punjab | Indian weightlifting gold medalists Mirabai Chanu & Achinta Sheuli being cheerfully welcomed by people at Amritsar airport after they returned from Birmingham, UK

    It feels good to be back in India and we are elated as we won accolades for the country: Achinta Sheuli pic.twitter.com/15ueoakZlu

    — ANI (@ANI) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह के परिजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर उनके पहुंचने से पहले ढोल-नगाड़ों पर नांच गाना किया. उनके दादा ने कहा, हमें बहुत खुशी है. वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा. परिवार के लोगों ने भी साथ दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 26 पदक जीत चुका है. इसमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं.

  • पंजाब: राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह के परिवारजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर उनके आगमन से पहले ढोल-नगाड़ों पर नांच गाना किया।

    उनके दादा ने बताया, "हमें बहुत खुशी है। वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा। परिवार के लोगों ने भी साथ दिया है।" pic.twitter.com/8XEzCC1NCu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेें: CWG 2022: नौवें दिन भारत का कार्यक्रम

बर्मिंघम: 22वें राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) शनिवार को स्वदेश लौटी. अमृतसर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मीराबाई चानू ने 49kg कैटगरी में कुल 201kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. मीराबाई ने स्नैच में 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया. महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग कैटगरी में वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. वहीं चानू के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) और अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) भी अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे.

  • Punjab | Indian weightlifting gold medalists Mirabai Chanu & Achinta Sheuli being cheerfully welcomed by people at Amritsar airport after they returned from Birmingham, UK

    It feels good to be back in India and we are elated as we won accolades for the country: Achinta Sheuli pic.twitter.com/15ueoakZlu

    — ANI (@ANI) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह के परिजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर उनके पहुंचने से पहले ढोल-नगाड़ों पर नांच गाना किया. उनके दादा ने कहा, हमें बहुत खुशी है. वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा. परिवार के लोगों ने भी साथ दिया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 26 पदक जीत चुका है. इसमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं.

  • पंजाब: राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले लवप्रीत सिंह के परिवारजनों ने अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर उनके आगमन से पहले ढोल-नगाड़ों पर नांच गाना किया।

    उनके दादा ने बताया, "हमें बहुत खुशी है। वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचा। परिवार के लोगों ने भी साथ दिया है।" pic.twitter.com/8XEzCC1NCu

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेें: CWG 2022: नौवें दिन भारत का कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.